11 अगस्त को रात 8.30 से 9.55 बजे तक है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, VIDEO में सुनें पंडित जी ने क्या कुछ बताया

धर्म ग्रंथों के अनुसार, प्रति वर्ष सावन मास के अंतिम दिन यानी पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। इस बार इस पर्व को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है क्योंकि 11 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के साथ ही दिन भर भद्रा का योग भी बन रहा है जो अशुभ समय है।
 

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, 11 अगस्त को दिन भर भद्रा रहेगी, जिसके चलते रात 08.30 के बाद ही रक्षाबंधन मनाना शुभ रहेगा, क्योंकि भद्रा भले ही पाताल में रहे, लेकिन उसका अशुभ प्रभाव तो पड़ता ही है। बहुत आपातकाल की स्थिति में ही भद्रा के दौरान शुभ कार्य किया जा सकता है, लेकिन रक्षाबंधन पर ऐसी कोई स्थिति नहीं बन रही है। चूंकि 12 अगस्त की सुबह पूर्णिमा तिथि तीन मुहूर्त से भी कम समय रहेगी, इसलिए इस दिन रक्षाबंधन नहीं किया जा सकता।
 

02:16हरतालिका तीज व्रत में भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, इन नियमों का रखें ध्यान02:08Akshaya Tritiya 2024 : अक्षय तृतीया पर हैं 4 शुभ मुहूर्त, इस समय सोना खरीदना है विशेष फलदायी01:32Akshaya Tritiya 2024 : कब है अक्षय तृतीया और क्या है सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त- Watch Video01:36Akshaya Tritiya 2024 : अक्षय तृतीया पर बन रहा महासंयोग, 5 राशियों पर बरसेगी लक्ष्मी कृपा!- Watch Video02:53Akshay Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर वृषभ राशिवालों पर बरसेगी कृपा, जानें अन्य राशियों पर क्या होगा असर04:07Akshaya Tritiya 2024 : अक्षय तृतीया पर नहीं गूंजेगी शहनाई और न होंगे कोई शुभ कार्य, जानिए क्या है कारण01:29Akshaya Tritiya 2024 : अक्षय तृतीया पर जरूर घर लाएं मां लक्ष्मी को प्रिय ये चींजे, बरसेगी धन दौलत01:37Surya Tilak Video: राम नवमी पर ठीक 12 बजे होगा कैसे होगा राम लला का सूर्य तिलक? देखें वीडियो में01:15Watch Video: उज्जैन में हुआ ‘हरि-हर मिलन’, महाकाल ने श्रीकृष्ण को सौंपी दुनिया चलाने की जिम्मेदारी00:49Watch Video: किस शहर में कलेक्टर ने देवी को लगाया शराब का भोग, क्या है ये परंपरा?
Read more