वरमाला से लेकर, सिंदूर और 7 फेर तक... राजकुमारी की तरह सजीं Ankita, देखें शादी का पूरा Album

वरमाला से लेकर, सिंदूर और 7 फेर तक... राजकुमारी की तरह सजीं Ankita, देखें शादी का पूरा Album

Published : Dec 15, 2021, 12:47 PM IST

वीडियो डेस्क। टीवी की पॉपुलर हिरोइन अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)शादी के बंधन में बंध गई हैं। अंकिता ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की के साथ 14 दिंसबर की शाम 7 फेरे लिए। दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी के कई फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं। जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।  फैन्स के साथ सेलेब्स ने दोनों को शादी की बधाई दी। 

वीडियो डेस्क। टीवी की पॉपुलर हिरोइन अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)शादी के बंधन में बंध गई हैं। अंकिता ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की के साथ 14 दिंसबर की शाम 7 फेरे लिए। दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी के कई फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं। जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।  फैन्स के साथ सेलेब्स ने दोनों को शादी की बधाई दी। अंकिता ने अपनी शादी में रेड या महरून नहीं बल्कि गोल्डन रंग का लहंगा पहना जिसमें वे किसी राजकुमारी की तरह नजर आ रहीं थी। 16 श्रृंगार ने उनके रूप में चार चांद लगा दिए।  इतना ही नहीं उन्होंने लहंगे को मैच करते हुए गोल्डन ज्वैलरी भी कैरी की थी। बड़ी सी नथ, मांग टीका, मांग पट्टी, हैवी नेकलेस और हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहन वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। वहीं गोल्डन शेरवानी, धोती और साफा में विक्की बेहद है हैंडसम लग रहे थे। एक तरफ जहां विक्की स्टेज पर खड़े थे वहीं, अंकिता बड़ा का घूंघट डाले धीरे-धीरे चलकर स्टेज की तरफ बढ़ी। देखें दोनों की शादी का शानदार रॉयल एल्बम। 

03:33'हर एक्टर को मिले आपके जैसी नौकरी' जेठालाल ने किस हरकत को बता दिया बेवकूफी । TMKOC
01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल
01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड
01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO
01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO
01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो
01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल
00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता
Read more