राखी सावंत ने पैपराजी के सामने पहले आमिर खान को अपना दोस्त बताया और फिर उनकी फिल्म का मजाक उड़ाकर सबको हैरान कर दिया। बाद में उन्होंने अपनी गलती मानी और पैपराजी से फुटेज अपनी कवरेज में शामिल न करने की गुजारिश की।
एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत (Rakhi Sawant) पब्लिसिटी बटोरने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं। कभी वे विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोर लेती हैं तो कभी किसी का मजाक उड़ाकर। मंगलवार को राखी मुंबई के अंधेरी इलाके के एक जिम के बाहर बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ नज़र आईं। इस दौरान उनकी जुबान फिसली और वे आमिर खान (Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laaal Singh Chaddha) का मजाक उड़ा गईं। दरअसल, राखी से फिल्म के बायकॉट पर रिएक्शन मांगा गया था। प्रतिक्रिया देते वक्त वे फिल्म का नाम 'लाल सिंह चड्ढी' बोल गईं। हालांकि, उन्हें तुरंत ही अपनी भूल का अहसास भी हो गया। राखी ने वहां मौजूद पैपराजी से यह फुटेज अपनी कवरेज से हटाने की गुजारिश की और फिर आमिर की तारीफ़ करने लगीं। उन्होंने कहा कि आमिर खान बहादुर हैं। वे किसी से नहीं डरते। अगर उनकी फिल्म में कुछ विवादित है तो उस हिस्से को हटाकर रिलीज किया जा सकता है। बता दें कि आमिर खान की फिल्म का विरोध उनके 7 साल पुराने इन्टॉलरेंस वाले बयान को लेकर हो रहा है।
और पढ़ें...
पूर्व मंत्री के घर में रात गुजारती थीं एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी, ड्राइवर ने किए चौंकाने वाले खुलासे
अर्पिता मुखर्जी ही नहीं इन 5 एक्ट्रेस का भी जुड़ चुका नेताओं से नाम, एक की तो SEX चैट भी हुई थी वायरल
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 2 पतियों के साथ 'माधवी भाभी' की PHOTO वायरल, एक्ट्रेस ने लिखा- RRR
आमिर खान के 5 सबसे बड़े विवाद: कभी 'नाजायज बेटा' आया सामने तो कभी कहा शाहरुख़ मेरे तलवे चाटता है