राखी सावंत को लोग ड्रामा क्वीन के नाम से जानते हैं। लेकिन उनकी हरकतें लोगों, खासकर पैपराजी का खूब मनोरंजन करती हैं। हाल ही में एक पार्टी पार्टी में बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ पहुंचीं राखी का पैपराजी से इंटरेक्शन हुआ।
एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत (Rakhi Sawant) रविवार रात कॉर्पोरेट प्रोफेशनल और शिमर पीआर एंड एंटरटेनमेंट की को-फाउंडर नमिता राजहंस की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं। उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी भी साथ थे। पार्टी के दौरान राखी और आदिल वहां मौजूद पैपराजी से रूबरू हुए और साथ में पोज भी दिए। इस दौरान राखी पैपराजी के साथ फुल मस्ती के मूड में दिखाई दीं। इंटरेक्शन के दौरान एक कैमरा पर्सन ने जब उनसे पूछा कि क्या उनका ब्रेकअप हो गया है तो राखी को गुस्सा आ गया और वे बिना देरी किए उस कैमरा पर्सन पर झपट पड़ीं और हाथपाई करने लगीं। हालांकि, यह सब मजाक में चल रहा था। बाद में राखी ने वहां मौजूद पैपराजी से 'राखी और आदिल की जोड़ी अमर रहे' के नारे भी लगवाए। बता दें कि पिछले दिनों राखी आदिल से मिलने दिल्ली गई थीं और वहां से लौटकर उन्होंने उनके साथ की नाराजगी मीडिया से शेयर की थी। राखी ने कहा था कि दिल्ली में आदिल ने व्यस्त होने का हवाला देकर उनसे मिलने से इनकार कर दिया था। हालांकि, बाद में आदिल मुंबई आए और राखी के साथ उनकी सुलह हो गई।
और पढ़ें...
65 साल के सनी देओल दो हफ्ते से US में करा रहे इलाज, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ कि विदेश ही जाना पड़ा
27 साल की एक्ट्रेस की बीच सड़क पर पिटाई, वह मदद के लिए चिल्लाती रही और लोग VIDEO बनाते रहे