बस एक लोटा पानी आपके घर के हर क्लेश को दूर कर देगा

कुछ लोगों की शिकायत रहती है कि उनके घर में रोज किसी न किसी बात पर परिवार के सदस्यों में विवाद होता रहता है। इससे घर का वातावरण नेगेटिव हो जाता है। पारिवारिक कलह के कई कारण हो सकते हैं। अगर आपकी भी यही समस्या है तो नीचे लिखा उपाय करें-
 

वीडियो डेस्क। कुछ लोगों की शिकायत रहती है कि उनके घर में रोज किसी न किसी बात पर परिवार के सदस्यों में विवाद होता रहता है। इससे घर का वातावरण नेगेटिव हो जाता है। पारिवारिक कलह के कई कारण हो सकते हैं। अगर आपकी भी यही समस्या है तो नीचे लिखा उपाय करें-
रोज सुबह सूर्योदय के समय घर के उस मटके या बर्तन में से एक लोटा जल लें जिसमें से घर के सभी सदस्य पानी पीते हों।
उस जल को अपने घर के प्रत्येक कमरे में, घर की छत पर तथा हर स्थान पर छिड़कें।
इस दौरान किसी से कोई भी बात नहीं करें एवं मन ही मन ऊँ शांति ऊँ मंत्र का जाप करते रहें।
अंत में जितना भी पानी बच जाए उसे तुलसी के पौधे या पीपल पर चढ़ा दें। इसके बाद भगवान से प्रार्थना करें।
इसके बाद तुलसी या पीपल की परिक्रमा भी करें और ऊं शांति ऊं मंत्र का जाप करते रहें।
इस उपाय से आपकी समस्या का समाधान हो सकता है।
 

01:28उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’00:38कलेक्टर ने क्यों लगाया देवी को शराब का भोग, जानें कहां का है ये Video?00:54नवरात्रि 2024: कब करें अष्टमी-नवमी पूजन? जानें उज्जैन के ज्योतिषाचार्य से00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त00:55Mahakal Ujjain: राम लला के आगमन पर महाकाल मंदिर में मनी दिवाली, ज्योतिर्लिंग के साथ हुई राम दरबार की पूजा, देखें Video02:02वीडियो: Ganesh Chaturthi 2023 की डेट को लेकर ज्योतिषियों में भी मतभेद, जानिए किस दिन मनाए पर्व01:48वीडियो: आखिर क्यों 10 दिन तक मनाया जाता है गणेश उत्सव, जानिए इसके पीछे की अहम वजह01:27Mahakal Video: सावन में रोज हो रहा है बाबा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार, देखने उमड़ रही भीड़00:30Mahakal Bhasmarti Video: देखिए सावन के पहले सोमवार पर उज्जैन के बाबा महाकाल की भस्मारती01:59Jagannath Rath Yatra निकालने के पीछे है दिलचस्प कहानी, जानिए क्या है रथ यात्रा का इतिहास, देखें Video