कुंडली में हैं काल सर्प दोष तो इस महाशिवरात्रि घर पर लाएं ये शिवलिंग, पूजा करने से खत्म हो जाएगी परेशानी

वीडियो डेस्क। फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 11 मार्च को है। धर्म ग्रंथों के अनुसार इस दिन भगवान शिव लिंग रूप में प्रकट हुए थे। इसलिए इस दिन भगवान शिव की पूजा विशेष रूप से की जाती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, इस दिन अ्गर कुछ खास चीजें घर में लाई जाएं तो महादेव की कृपा हम पर बनी रहती है। जानिए कौन-कौन सी हैं वो चीजें-
 

वीडियो डेस्क। फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 11 मार्च को है। धर्म ग्रंथों के अनुसार इस दिन भगवान शिव लिंग रूप में प्रकट हुए थे। इसलिए इस दिन भगवान शिव की पूजा विशेष रूप से की जाती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, इस दिन अ्गर कुछ खास चीजें घर में लाई जाएं तो महादेव की कृपा हम पर बनी रहती है। जानिए कौन-कौन सी हैं वो चीजें-

1. बिल्व पत्र
महाशिवरात्रि पर बिल्व पत्र जिसके तीनों पत्तें पूरे हैं, घर लेकर  आएं और उसे गंगा जल के धोकर उस पर केसर से ऊं लिखें और शिवजी को चढ़ा दें। बाद में इसे अपने धन स्थान पर रख दें। इससे धन संबंधी परेशानियां नहीं होंगी।

2. रत्नों से निर्मित शिवलिंग
ग्रहों से संबंधित शुभ फल पाने के लिए महाशिवरात्रि पर राशि अनुसार रत्न से निर्मित शिवलिंग घर लेकर आएं और रोज उसकी पूजा करें। इससे आपकी परेशानियां कुछ कम हो सकती हैं।

  3. पारद शिवलिंग
पारद शिवलिंग की पूजा घर में रोज की जाए तो सभी प्रकार के दोष जैसे- पितृ दोष, कालसर्प दोष, वास्तु दोष आदि अपने आप ही समाप्त हो जाते हैं। महाशिवरात्रि पर पारद शिवलिंग को घर के पूजा स्थान पर स्थापित करना चाहिए।

  4. एक मुखी रुद्राक्ष
शिवपुराण के अनुसार, 1 मुखी रुद्राक्ष साक्षात भगवान शिव का ही रूप है। इसे गले में धारण करने से मनुष्य की हर इच्छा पूरी हो सकती है। अगर इस रुद्राक्ष की पूजा करके धन स्थान यानी तिजोरी में ऱखा जाए तो धन से संबंधित परेशानियां दूर हो एसकती हैं।


5. महामृत्युंजय यंत्र
जिस घर में महामृत्युंजय यंत्र की पूजा रोज होती है, वहां किसी तरह की परेशानियां नहीं होती। महाशिवरात्रि पर अगर महामृत्युजंय यंत्र लाकर अपने पूजा स्थान पर स्थापित कर रोज उसकी पूजा की जाए तो घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

01:28उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’00:38कलेक्टर ने क्यों लगाया देवी को शराब का भोग, जानें कहां का है ये Video?00:54नवरात्रि 2024: कब करें अष्टमी-नवमी पूजन? जानें उज्जैन के ज्योतिषाचार्य से00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त00:55Mahakal Ujjain: राम लला के आगमन पर महाकाल मंदिर में मनी दिवाली, ज्योतिर्लिंग के साथ हुई राम दरबार की पूजा, देखें Video02:02वीडियो: Ganesh Chaturthi 2023 की डेट को लेकर ज्योतिषियों में भी मतभेद, जानिए किस दिन मनाए पर्व01:48वीडियो: आखिर क्यों 10 दिन तक मनाया जाता है गणेश उत्सव, जानिए इसके पीछे की अहम वजह01:27Mahakal Video: सावन में रोज हो रहा है बाबा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार, देखने उमड़ रही भीड़00:30Mahakal Bhasmarti Video: देखिए सावन के पहले सोमवार पर उज्जैन के बाबा महाकाल की भस्मारती01:59Jagannath Rath Yatra निकालने के पीछे है दिलचस्प कहानी, जानिए क्या है रथ यात्रा का इतिहास, देखें Video