वीडियो डेस्क। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा चांदी की कन्नी से सीमेंट के घोल को शिलाओं के बीच में सिंबॉलिक रुप से सीएम योगी आदित्यनाथ ने डाला है ।अब इन्हीं शिलाओं के ऊपर काम होगा। उन्होंने कहा अब मंदिर दिखने लगेगा। यह बहुत बड़ा टर्निंग प्वाइंट है मंदिर के लिए।
वीडियो डेस्क। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा चांदी की कन्नी से सीमेंट के घोल को शिलाओं के बीच में सिंबॉलिक रुप से सीएम योगी आदित्यनाथ ने डाला है ।अब इन्हीं शिलाओं के ऊपर काम होगा। उन्होंने कहा अब मंदिर दिखने लगेगा। यह बहुत बड़ा टर्निंग प्वाइंट है मंदिर के लिए। इसकी प्रतीक्षा शताब्दियों से कल्पनाओं ने थी। अब साकार होने जा रही है। उन्होंने कहा 1 साल में गर्भ ग्रह बन जाएगा ।मंदिर 2 .7 एकड़ में बन रहा है। चारों तरफ परकोटा सहित 8 एकड़ में मंदिर पूरा होगा। पूरे 70 एकड़ में बहुत कुछ बनना है। उन्होंने कहा गर्भ ग्रह का भीतरी भाग 400 स्क्वायर फीट का होगा। भीतरी भाग एकदम दूधिया सफेद मकराना मार्बल से बनाया जा रहा है।