बाइक सवारों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी, भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बाइक सवारों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना इतना भारी पड़ेगा, उन्होंने खुद भी नहीं सोचा होगा। इस वजह से भयावह हादसा हुआ और 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो घायल युवकों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

संभल: यूपी के संभल जिले के हसनपुर मार्ग में स्थिति ग्राम खग्गूपुरा के पास शनिवार की रात दस बजे दो बाइकों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें एक बाइक में तीन सवार थे तो वहीं दूसरी बाइक पर सवार एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां एक युवक का इलाज चल रहा है। तो दूसरे युवक को उसके परिजन निजी अस्पताल लेकर चले गए। इस घटना में एएसपी आलोक जायसवाल के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। अस्पताल में स्वजनों का गुस्सा था और लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। जिसके बाद हंगामा जैसी स्थिति बन गई।

सड़क हादसे की जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों और घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। यहां पर डीएम केके अवस्थी, एएसपी आलोक कुमार जायसवाल, एसडीएम विनय कुमार मिश्र, कोतवाली, सीओ जितेंद्र कुमार, हयातनगर और असमोली पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। जानकारी मिलने के बाद स्वजन भी जिला अस्पताल पहुंचे। युवकों की मृत्यु की जानकारी होते ही स्वजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो जमकर हंगामा किया। जिसके बाद लोगों को समझाने में पुलिस लगी रही।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video