बुलडोजर लेकर जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे भाजपा समर्थक, सपा नेता ने किया विरोध तो जमकर कर दी कुटाई

बुलडोजर लेकर जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे भाजपा समर्थक, सपा नेता ने किया विरोध तो जमकर कर दी कुटाई

Published : Jun 14, 2022, 02:49 PM IST

भाजपाइयों ने पुलिस की मौजूदगी में सपा नेता फतेह बहादुर सिंह गिल और महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट में सपा नेता फतेह बहादुर सिंह की पगड़ी भी खुल गई। साथ ही सपा नेता फतेह बहादुर सिंह गिल और 4 महिलाएं घायल हो गई। जिन्हें पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए काशीराम ट्रामा सेंटर भेज दिया।

कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भाजपा (BJP) के सत्ता में आने के बाद पार्टी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं की दबंगई से जुड़े अनेकों मामले सामने आते रहते हैं। इसी से जुड़ा एक मामला यूपी के कानपुर (Kanpur) से सामने आया, जहां जमीन का कब्जा लेने पहुंचे भाजपा समर्थकों की सपा नेता से झड़प हो गई। मामला की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी मामले को शांत न करा पाई। देखते ही देखते झड़प हाथापाई में बदल गई, जिसमें सपा नेता फतेह बहादुर सिंह गिल और 4 महिलाएं घायल हो गईं। 

पूरा मामला कानपुर के चकेरी स्थित लाल बंगला बाजार के पास का है। जहां चकेरी के एन-2 रोड स्थित 8 दुकानों में बीती 7 मई को के केडीए ने अतिक्रमण चलाया था। सोमवार को भाजपा समर्थक बुलडोजर लेकर दोबारा पहुंचे। इस दौरान भाजपा समर्थकों ने बुलडोजर की मदद से कब्जा करना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही सपा नेता फतेह बहादुर सिंह गिल मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने स्थानीय दुकानदारों के साथ भाजपाइयों की ओर से किए जा रहे कब्जे का विरोध किया।

पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर सर्किल का पुलिस फोर्स में मौजूद था। इसके बावजूद भाजपाइयों ने पुलिस की मौजूदगी में सपा नेता फतेह बहादुर सिंह गिल और महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट में सपा नेता फतेह बहादुर सिंह की पगड़ी भी खुल गई। साथ ही सपा नेता फतेह बहादुर सिंह गिल और 4 महिलाएं घायल हो गई। जिन्हें पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए काशीराम ट्रामा सेंटर भेज दिया। 

03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
04:0215 साल का इंतजार... मिर्जापुर में महिला ने उतारे कपड़े, दंग रह गए अफसर । Mirzapur Viral Video
05:20Babri Masjid पर बयान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का जीना हुआ हराम
15:32UP Vidhan Sabha में गरजे CM Yogi, ‘लायक नहीं छोड़ेंगे…’ आखिर किस पर होगी बड़ी कार्रवाई?
04:45‘देश में दो नमूने…’ UP Assembly से X तक भिड़े Yogi–Akhilesh
10:51Cough Syrup मुद्दे पर बिना माइक चीखते-चिल्लाते रहे सपा विधायक, खुद उठकर CM Yogi ने दिया करारा जवाब
06:317 पीढ़ी से वाराणसी में बन रही पलंग तोड़ मिठाई, साल में सिर्फ 3 महीने | स्वाद जो इंतज़ार कराए