नेशनल हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक से टकराई डीसीएम, दर्दनाक हादसे में दो लोगों की हुई मौत

 यूपी के औरैया की सदर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां बुधवार की सुबह नेशनल हाईवे पर एक डीसीएम दुर्घटनाग्रस्त खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।

औरैया: उत्तर प्रदेश की रफ्तार भरती सड़कों पर बड़े बड़े हादसों की तस्वीरें अक्सर सामने आती हैं। लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं के बीच यूपी के औरैया की सदर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां बुधवार की सुबह नेशनल हाईवे पर एक डीसीएम दुर्घटनाग्रस्त खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

 पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर ग्राम रौतियापुर का है। जहां गांव के समीप बुधवार की सुबह इटावा की ओर से पाइप लादकर कानपुर की ओर जा रही एक डीसीएम दुर्घटनाग्रस्त खड़े ट्रक से जा कर टकरा गयी।  तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने डीसीएम में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें डीसीएम पर सवार अवनीश दीक्षित और यासीन खान नाम के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी राहगीरों द्वारा एंबुलेंस तथा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची नेशनल हाईवे की एंबुलेंस में घायालों को संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर