काशी दौरे पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, कानपुर की हिंसा पर दिया बड़ा बयान

काशी दौरे पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, कानपुर की हिंसा पर दिया बड़ा बयान

Published : Jun 08, 2022, 07:13 PM IST

कानपुर में हुई हिंसात्मक वारदात के बाद शहर-ए-काजी हाजी अब्दुल के बयान पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो कानून को अपने हाथ में लेगा और प्रदेश की शांति भंग करने की कोशिश करेगा उससे कानून सख्ती से निपटेगा। हर किसी के बयानों पर सरकार की प्रतिक्रिया की जरुरत नहीं।

वाराणसी: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को वाराणसी पहुंचे। यहां वो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। साथ ही ज्ञानवापी प्रकरण व बीजेपी की विवादित नेता नूपुर शर्मा पर भी जुबान खोली। वहीं, कानपुर में हुई हिंसात्मक वारदात के बाद शहर-ए-काजी हाजी अब्दुल के बयान पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो कानून को अपने हाथ में लेगा और प्रदेश की शांति भंग करने की कोशिश करेगा उससे कानून सख्ती से निपटेगा। हर किसी के बयानों पर सरकार की प्रतिक्रिया की जरुरत नहीं।

अखिलेश भविष्य की राजनति तलाश रहे
उन्‍होंने कहा कि अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव में मिली हार से घबरा गए हैं। अब वो भविष्य की राजनीति तलाश रहे हैं। लेकिन उन्हें 25 साल तक कामयाबी नहीं मिलने वाली। कहा कि अखिलेश यादव केवल वोट की राजनीति करते हैं। अखिलेश पर तंज कसते हुए बोले कि बीजेपी लगातार चार बार से उत्तर प्रदेश में चुनाव जीत रही है, जबकि अखिलेश यादव लगातार चार बार से पराजित हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व को जो निर्णय लेना था वो वह ले चुकी है। भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती है।

इससे पहले उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य दोपहर करीब एक बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचे। वहां से सीधे सर्किट हाउस गए। करीब 15 मिनट विश्राम के बाद वो भारतीय जनता पार्टी के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के सशक्तिकरण कार्यक्रम में भाग लेने रोहनिया स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे।
 

03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
04:0215 साल का इंतजार... मिर्जापुर में महिला ने उतारे कपड़े, दंग रह गए अफसर । Mirzapur Viral Video
05:20Babri Masjid पर बयान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का जीना हुआ हराम
15:32UP Vidhan Sabha में गरजे CM Yogi, ‘लायक नहीं छोड़ेंगे…’ आखिर किस पर होगी बड़ी कार्रवाई?
04:45‘देश में दो नमूने…’ UP Assembly से X तक भिड़े Yogi–Akhilesh
10:51Cough Syrup मुद्दे पर बिना माइक चीखते-चिल्लाते रहे सपा विधायक, खुद उठकर CM Yogi ने दिया करारा जवाब
06:317 पीढ़ी से वाराणसी में बन रही पलंग तोड़ मिठाई, साल में सिर्फ 3 महीने | स्वाद जो इंतज़ार कराए