काशी दौरे पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, कानपुर की हिंसा पर दिया बड़ा बयान

कानपुर में हुई हिंसात्मक वारदात के बाद शहर-ए-काजी हाजी अब्दुल के बयान पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो कानून को अपने हाथ में लेगा और प्रदेश की शांति भंग करने की कोशिश करेगा उससे कानून सख्ती से निपटेगा। हर किसी के बयानों पर सरकार की प्रतिक्रिया की जरुरत नहीं।

वाराणसी: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को वाराणसी पहुंचे। यहां वो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। साथ ही ज्ञानवापी प्रकरण व बीजेपी की विवादित नेता नूपुर शर्मा पर भी जुबान खोली। वहीं, कानपुर में हुई हिंसात्मक वारदात के बाद शहर-ए-काजी हाजी अब्दुल के बयान पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो कानून को अपने हाथ में लेगा और प्रदेश की शांति भंग करने की कोशिश करेगा उससे कानून सख्ती से निपटेगा। हर किसी के बयानों पर सरकार की प्रतिक्रिया की जरुरत नहीं।

अखिलेश भविष्य की राजनति तलाश रहे
उन्‍होंने कहा कि अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव में मिली हार से घबरा गए हैं। अब वो भविष्य की राजनीति तलाश रहे हैं। लेकिन उन्हें 25 साल तक कामयाबी नहीं मिलने वाली। कहा कि अखिलेश यादव केवल वोट की राजनीति करते हैं। अखिलेश पर तंज कसते हुए बोले कि बीजेपी लगातार चार बार से उत्तर प्रदेश में चुनाव जीत रही है, जबकि अखिलेश यादव लगातार चार बार से पराजित हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व को जो निर्णय लेना था वो वह ले चुकी है। भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती है।

इससे पहले उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य दोपहर करीब एक बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचे। वहां से सीधे सर्किट हाउस गए। करीब 15 मिनट विश्राम के बाद वो भारतीय जनता पार्टी के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के सशक्तिकरण कार्यक्रम में भाग लेने रोहनिया स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे।
 

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें