7 गोवंशों की जान बचाने के लिए 20 फिट नीचे पानी में कूद पड़े डीएम, देखें वीडियो

गोवंशों को मौत के मुंह में फंसा देखकर डीएम खुद ही 20 फिट नीचे पानी में कूद पड़े। डीएम द्वारा मातहतों के साथ रेस्क्यू करते वीडियो सामने आया है।

मिर्जापुर( UTTAR PRADESH ). कहते हैं इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। ऐसा ही एक मामला यूपी के मिर्जापुर में सामने आया है। जहां गोवंशों को मौत के मुंह में फंसा देखकर डीएम खुद ही पानी में कूद पड़े। जी हां डीएम द्वारा मातहतों के साथ रेस्क्यू करते वीडियो सामने आया है। मिर्जापुर के डीएम अनुराग पटेल टांडा के वाटर फाल का निरीक्षण करने गए थे। वहां  उन्होंने देखा कि करीब 20 फिट नीचे जलाशय में 7 गोवंश फंसे हुए हैं। डीएम ने आनन-फानन में गोवंशों की जान बचाने का निर्णय लिया और खुद ही वाटर फाल में 20 फिट नीचे उतर पड़े।  उनको नीचे उतरता देखकर कर्मचारी भी कूद पड़े। सभी ने मिलकर सातों गोवंशों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हांलाकि इस दौरान डीएम मिर्जापुर अनुराग पटेल घायल भी हो गए। बातचीत के दौरान डीएम अनुराग पटेल ने कहा कि नवरात्रि में ये अच्छा कार्य कर के मन को काफी सुकून मिल रहा है। 

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें