गोवंशों को मौत के मुंह में फंसा देखकर डीएम खुद ही 20 फिट नीचे पानी में कूद पड़े। डीएम द्वारा मातहतों के साथ रेस्क्यू करते वीडियो सामने आया है।
मिर्जापुर( UTTAR PRADESH ). कहते हैं इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। ऐसा ही एक मामला यूपी के मिर्जापुर में सामने आया है। जहां गोवंशों को मौत के मुंह में फंसा देखकर डीएम खुद ही पानी में कूद पड़े। जी हां डीएम द्वारा मातहतों के साथ रेस्क्यू करते वीडियो सामने आया है। मिर्जापुर के डीएम अनुराग पटेल टांडा के वाटर फाल का निरीक्षण करने गए थे। वहां उन्होंने देखा कि करीब 20 फिट नीचे जलाशय में 7 गोवंश फंसे हुए हैं। डीएम ने आनन-फानन में गोवंशों की जान बचाने का निर्णय लिया और खुद ही वाटर फाल में 20 फिट नीचे उतर पड़े। उनको नीचे उतरता देखकर कर्मचारी भी कूद पड़े। सभी ने मिलकर सातों गोवंशों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हांलाकि इस दौरान डीएम मिर्जापुर अनुराग पटेल घायल भी हो गए। बातचीत के दौरान डीएम अनुराग पटेल ने कहा कि नवरात्रि में ये अच्छा कार्य कर के मन को काफी सुकून मिल रहा है।