बिना अनुमति छुट्टी लेकर बैठे थे डॉक्टर, निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम ने फोन पर ही लगा दी फटकार

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शुक्रवार की सुबह यूपी के 'बीमार' स्वास्थ्य महकमे का 'इलाज' करने महमूदाबाद, सीतापुर पहुंचे। उन्होंने महमूदाबाद में बसअड्डे के पास अपनी गाड़ी को खड़ा कर दिया। इसके बाद वह पैदल ही चलकर महमूदाबाद सीएचसी गए।

सीतापुर: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शुक्रवार की सुबह यूपी के 'बीमार' स्वास्थ्य महकमे का 'इलाज' करने महमूदाबाद, सीतापुर पहुंचे। उन्होंने महमूदाबाद में बसअड्डे के पास अपनी गाड़ी को खड़ा कर दिया। इसके बाद वह पैदल ही चलकर महमूदाबाद सीएचसी गए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। इस दौरान सीएचसी में ओटी टेक्निशियन, डाक्टर और सफाई कर्मचारी नदारद मिले। इस पर डिप्‍टी सीएम ने नाराजगी जताई। उन्‍होंने सीतापुर सीएमओ व डीजी हेल्थ से शाम तक रिपोर्ट तलब की है। वहीं नदारद कर्मचारियों का वेतन काटने का भी निर्देश दिया है। 

किसी ने कहा कि वीरेंद्र की ड्यूटी दो बजे से है, यह सुना तो डिप्टी सीएम ने सीएचसी अधीक्षक से ड्यूटी चार्ट मांग लिया। अधीक्षक ड्यूटी चार्ट नहीं दिखा सके तो डिप्टी सीएम ने कहा कि डाक्टर साहब आप मुंह जुबानी कैसे चला सकते हो। गीता देवी एक महीने से अवकाश पर थीं। अवकाश से संबंधित कोई भी कागज सीएचसी अधीक्षक नहीं दिखा सके। डिप्टी सीएम इस बात पर भड़क गए। अवकाश की स्वीकृति पत्र मांग लिया और कहा कि आप मुंह जुबानी अवकाश कैसे दे सकते हो।

जब जान गए, तभी लिख दिया सीएल : रजिस्‍टर चेकिंग के दौरान उन्‍हों बाद में नदारद कर्मचारियों के नाम के आगे सीएल लिखा दिखा। इस पर उन्‍होंने कहा कि आपने सीएल इसी पेन से लिखा है, लिख के दिखाइए। स्याही मिलाओ पेन की। कहा कि महिला अस्पताल के निरीक्षण की खबर मिली तो आपने रजिस्टर कंपलीट कर लिया।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें
Read more