कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगी राजधानी की लखनऊ पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है। जिसके चलते बुधवार को लखनऊ की गुडंबा थाने की पुलिस टीम की 2 शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों शातिर बदमाश लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद लगातार कानूनी कार्रवाई में और अधिक तेजी दिखाई जा रही है। कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगी राजधानी की लखनऊ पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है। जिसके चलते बुधवार को लखनऊ की गुडंबा थाने की पुलिस टीम की 2 शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों शातिर बदमाश लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे।
एडीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपी राह चलती महिलाओं के साथ स्नैचिंग और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। इतना ही नहीं इस घटना को अंजाम देने के लिए अक्सर सामने वाले को चोट भी पहुंचा देते थे। उन्होंने बताया कि मुखबिर से पुलिस को जानकारी हुई कि दोनों शातिर बदमाश एक नई घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने दोनों पर शिकंजा कसना चाहा लेकिन इस बीच दोनों शातिर बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि अपने बचाव में पुलिस ने फायरिंग की, जिसके चलते एक आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। वहीं, दूसरा बदमाश भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों से प्राथमिक उपचार के बाद पूछताछ की जा रही है।