बारिश के शुरू होते ही जलमग्न हुआ पूरा इलाका, तस्वीरों में खुली विभागीय अफसरों की पोल

बारिश के शुरू होते ही जलमग्न हुआ पूरा इलाका, तस्वीरों में खुली विभागीय अफसरों की पोल

Published : Jul 19, 2022, 02:35 PM IST

काशी का कैंट विधानसभा काशी का सबसे महत्वपूर्ण और चर्चित विधानसभा सीटों में से माना जाता है। इस विधानसभा क्षेत्र में विश्वविद्यालय , मंदिर ,घाट एवं तमाम ऐतिहासिक धरोहर पाए जाते हैं। लेकिन इस विधानसभा क्षेत्र में एक सबसे बड़ी समस्या जो विभागों के साथ-साथ यहां के विधायक के लिए भी चुनौती बनी हुई है।

वाराणसी: काशी का कैंट विधानसभा काशी का सबसे महत्वपूर्ण और चर्चित विधानसभा सीटों में से माना जाता है। इस विधानसभा क्षेत्र में विश्वविद्यालय , मंदिर ,घाट एवं तमाम ऐतिहासिक धरोहर पाए जाते हैं। लेकिन इस विधानसभा क्षेत्र में एक सबसे बड़ी समस्या जो विभागों के साथ-साथ यहां के विधायक के लिए भी चुनौती बनी हुई है।  जलजमाव, सड़क की समस्या है काशी के इस विधानसभा क्षेत्र में  चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा रहा तो यही सड़क और जलजमाव रहा हैं। और विधायक इसका निस्तारण नहीं करा पा रहे ।

इस विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से यह शिकायत आती है कि गली में जलजमाव की समस्या सीट पर जल हो या जलजमाव की समस्या एवं सड़क की समस्या रही हैं। बनारस के भेलूपुर थाना अंतर्गत बड़ी गैबी में जलजमाव की समस्या से कॉलोनी के लोग बेहद परेशान हैं कॉलोनी के लोग कई महीनों से जलकल विभाग और नगर निगम के साथ-साथ जनप्रतिनिधि से भी शिकायत करते आए हैं। लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है इतना ही नहीं इस गली में कई मकान है और स्कूल भी हैं लेकिन इस गली की शुरुआत से ही जलजमाव की समस्या से लोगों को आने जाने में एक बार सोचने के लिए मजबूर कर रहा है और जिनका घर है वह मजबूरन इस जल में घूसकर अपने घर तक जा रहे हैं इस भीषण गर्मी के बाद जिस तरह से गली में इस तरह का पानी लगना कहीं ना कहीं प्रशासन की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

मोहल्ले के निवासी सतीश कुमार बताते हैं कि यहां पर सीवर की समस्या बहुत पुरानी है सतीश का कहना है कि यहां पर सीवर हमेशा चोक ले लेता है । विभाग के लोग आते हैं थोड़ा बहुत काम करते हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी रहती है इतना ही नहीं यहां पर सड़कों पर जो सीवर लगाए गए हैं वह सड़क तो ऊंची हो गई है लेकिन सीवर इतना नीचा है कि वहां गड्ढा बन गया है जो किसी खतरे को आमंत्रण दे रहा है। सतीश बताते हैं कि इस को लेकर हमने शिकायतें भी की है विभाग द्वारा कर्मचारी भेजे जाते हैं लेकिन इसका संपूर्ण समाधान नहीं हो पा रहा है विधायक से भी शिकायत की गई है लेकिन अभी तक विधायक भी एक बार भी इस क्षेत्र में भ्रमण कर इस समस्या को सुनने तक नहीं आए। 

मोहल्ले के निवासी दीपक ने बताया कि इस समस्या को लेकर हमने कई विभागों में शिकायत की पत्र दिए लेकिन कोई निस्तारण नहीं हुआ इस पूरे मोहल्ले में सैकड़ों घर हैं तीन स्कूल है लोगों को आने जाने में समस्या होती है लेकिन इस समस्या का समाधान सोचने वाला कोई नहीं है उन्होंने कहा है कि हम यह चाहते हैं कि जल्द से जल्द हमारे इस मोहल्ले का समाधान हो और विभाग इसको संज्ञान में लें। इस विधानसभा क्षेत्र के विभाग के बड़े अधिकारियों से बात करें तो उनका साफ कहना होता है कि समस्या पर संबंधित अधिकारी संबंधित कर्मचारी को निर्देश दिया जाएगा और जल्द ही इस समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा।

02:19Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!
05:51Meerut Kapsad Ruby Case: पिता से मिलकर रोई रूबी, कोर्ट में बताया Paras Som की करतूत
02:32फास्ट फूड मतलब मौत! दिमाग में बनी थी गांठें, बर्गर-नूडल्स ने ली एक और जान
03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला