गंगा स्नान करके अपने घर लौट रहा था परिवार, अचानक हुए सड़क हादसे ने छीनी 4 लोगों की जिंदगी

औरैया के बेला थाना क्षेत्र के जनकल्यानी अस्पताल के सामने उस समय बड़ा हादसा हो गया। जब गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा स्नान का लौट रहे कार सवार श्रद्धालुओं की कार और तेज पर रोडवेज में भीषण टक्कर हो गई । टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। 

औरैया के बेला थाना क्षेत्र के जनकल्यानी अस्पताल के सामने उस समय बड़ा हादसा हो गया। जब गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा स्नान का लौट रहे कार सवार श्रद्धालुओं की कार और तेज पर रोडवेज में भीषण टक्कर हो गई । टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा स्नान करके कार से लौट रहे इटावा निवासी एक परिवार के लोग जैसे ही बेला थाना के बिधूना रोड पर पहुंचे।  कानपुर जा रही रोडवेज से भीषण टक्कर हो गई। 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए टक्कर इतनी तेज थी, कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
 

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें