औरैया के बेला थाना क्षेत्र के जनकल्यानी अस्पताल के सामने उस समय बड़ा हादसा हो गया। जब गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा स्नान का लौट रहे कार सवार श्रद्धालुओं की कार और तेज पर रोडवेज में भीषण टक्कर हो गई । टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं।
औरैया के बेला थाना क्षेत्र के जनकल्यानी अस्पताल के सामने उस समय बड़ा हादसा हो गया। जब गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा स्नान का लौट रहे कार सवार श्रद्धालुओं की कार और तेज पर रोडवेज में भीषण टक्कर हो गई । टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा स्नान करके कार से लौट रहे इटावा निवासी एक परिवार के लोग जैसे ही बेला थाना के बिधूना रोड पर पहुंचे। कानपुर जा रही रोडवेज से भीषण टक्कर हो गई। 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए टक्कर इतनी तेज थी, कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।