गाजीपुर में दर्दनाक वारदात का मामला सामने आया है। यहां रविवार देर रात एक शख्स ने अपनी पत्नी और बच्चों को भोजन में जहर मिलाकर देने के बाद खुद भी खुदकुशी कर ली। आत्महत्या की वजह घरेलू कलह बताई गई है। घटना गाजीपुर के सादात कस्बे की है।
गाजीपुर: प्रयागराज के बाद गाजीपुर में दर्दनाक वारदात का मामला सामने आया है। यहां रविवार देर रात एक शख्स ने अपनी पत्नी और बच्चों को भोजन में जहर मिलाकर देने के बाद खुद भी खुदकुशी कर ली। आत्महत्या की वजह घरेलू कलह बताई गई है। घटना गाजीपुर के सादात कस्बे की है। पत्नी से आए दिन होने वाले विवाद के चलते स्थानीय नगर के वार्ड नंबर दो निवासी शिवदास सोनकर उर्फ डब्लू (40) के घर रविवार की रात खाने में मुर्गा बना था। उसने पत्नी रीना (35) बेटी सेजल (4) व बेटा राहुल (6) के खाने में जहर मिला दिया। फिर खुद भी कमरे में फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली।
शरीर पर मिले चोट के निशान
रविवार रात तक किसी को कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह जब शिवदास के कमरे का दरवाजा नहीं खुला और घर से भी कोई बाहर नहीं निकला, तब मृतक की भाभी बबिता ने उनके घर में सभी को आवाज देना शुरू किया। कोई जवाब न मिलने पर जब उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए। शिवदास फांसी पर लटका था। जबकि पत्नी और दोनो बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े मिले। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।