उन्नाव में प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने बहन पर अवैध कट्टे से फायर झोंक दिया इस दौरान युवती के हाँथ में छर्रे लग गए हादसे में युवती की जान बच गई है ।युवती का मेडिकल कराकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है । भाई की करतूत चर्चा का केंद्र बन गई है ।
उन्नाव में प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने बहन पर अवैध कट्टे से फायर झोंक दिया इस दौरान युवती के हाँथ में छर्रे लग गए हादसे में युवती की जान बच गई है ।युवती का मेडिकल कराकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है । भाई की करतूत चर्चा का केंद्र बन गई है ।
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के कुशैला गांव की रहने वाली युवती श्रुति सिंह के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने बहन पर कट्टे से जान से मारने के इरादे से फायर झोंक दिया । किसी तरीके से युवती जान बचाकर पुलिस के पास पहुंची और आप बीती सुनाई । युवती ने बताया कि हम एक लड़के से प्यार करते हैं और गांव का है , हम एक ही कास्ट के हैं । हम दोनों लोग बालिग हैं । 10 साल से एक दूसरे से बात कर रहे है हम दोनों लोग शादी करना चाहते थे दोनों लोगों ने हमने अपने पापा से ही बात बताई हमारे पापा ने हमेशा यही कहा कि जब वह गांव आएगा उसे गोली मार देंगे तो मैं गोली मार देंगे अरे बड़े भाई ने हमारे साथ मारपीट की हमारे हाथ में चोट लगी है । 1090 पर कॉल करके हमने मैम को बुलाया मैम लोग हमें लेकर थाने आई । थाने पर सर लोगों ने कहा तुम्हारा कुछ नहीं होगा यहां पर कुछ नही करेंगे सिग्नेचर भी किया था कि लड़की को सकुशल घर लेकर जा रहे हैं । आज सुबह मम्मी घर पर गाली गलौज कर रही थी उसके बाद फिर हमने 1090 पर कॉल किया पुलिस को वापस घर बुलाया और पुलिस से हमने कहा कि हमें जाना नहीं है घर । हम उनके साथ नहीं जाएंगे । छोटे भाई ने गाड़ी पर ले जाकर बीच रास्ते में उतार कर तमंचा निकला कारतूस भरा उनका तमंचा पकड़ लिया फायरिंग करने पर हमारे हाथों में छर्रे लगे । दूसरी फायर करने चले थे की हम तेज से चिल्लाने लगे । बचाव - बचाव पीछे से कुछ लोग दौड़े तो भाई भाग गया । युवती की शिकायत पर पुलिस ने मेडिकल कराकर आरोपी भाई पर मुकदमा पंजीकृत किया है । युवती पुलिस सुरक्षा में है ।
प्रभारी CO ने बताया कि थाना सफीपुर क्षेत्र अंतर्गत उदय प्रताप सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह ने अपनी सगी बहन पर प्रेम संबंध के सक में फायर कर दिया । जिसमें युवती बाल-बाल बच गई । बहन की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त की तलाश की जा रही है । आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी ।