अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी युवती, साजिश रचकर कुछ इस तरह कराई पति की हत्या

अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी युवती, साजिश रचकर कुछ इस तरह कराई पति की हत्या

Published : May 31, 2022, 01:41 PM IST

मुरादाबाद पुलिस ने 24 मार्च 2022 की रात थाना भोजपुर इलाके में हुई रमेश नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में आज तीन हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक रमेश की पत्नी सीमा का चुस्की उर्फ बिट्टू से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह बात मृतक रमेश को पता चल गई थी और रमेश और उसके परिवार के लोग सीमा से इस प्रेम प्रसंग पर विरोध जताते थे। 

मुरादाबाद पुलिस ने 24 मार्च 2022 की रात थाना भोजपुर इलाके में हुई रमेश नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में आज तीन हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक रमेश की पत्नी सीमा का चुस्की उर्फ बिट्टू से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह बात मृतक रमेश को पता चल गई थी और रमेश और उसके परिवार के लोग सीमा से इस प्रेम प्रसंग पर विरोध जताते थे। इस बात की जानकारी सीमा ने अपने प्रेमी चुस्की को दी। और चुस्की से कहा कि उसका पति रमेश को उसके सम्बंध के बारे में पता चल गया है और वो उसके मारता है और बहुत परशान करता है। पुलिस के मुताबिक़ सीमा ने चुस्की से कहा कि वो उसके पति रमेश को रास्ते से हटा दे। 

चुस्की ने ये बात अपने दोस्त रिंकू और मनोज को बताई और उसकी मदद करने को कहा, बस फ़िर इन तीनो ने सीमा के पति रमेश को ठिकाने लगाने के लिये साजिश कर मुरादाबाद शहर में किराये के कमरे में आकर रहना शुरू कर दिया और फिर 24 मार्च 2022 को पार्टी करने के बहाने से रमेश को मुरादाबाद बुलाया, मृतक रमेश आरोपियों के बुलाने पर इनके पास मुरादाबाद चला आया, जहां पहले आरोपियों ने उसे खूब शराब पिलाई, जब रमेश को नशा हो गया तो उसके बाद उसे गांव चलने की बात कहकर थाना भोजपुर इलाके में एक खेत में ले जाकर क्रिकेट खेलने वाले बेड से उसके सर पर ताबड़तोड़ कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और फ़रार हो गये।

रमेश की हत्या के मामले में पुलिस ने जब छानबीन की तो तीनों आरोपियों का नाम सामने आया पुलिस ने आरोपियों की तलाश की लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चल रहा था। इसी दौरान मुरादाबाद के एसएसपी ने तीनों ही आरोपियों पर 15-15 हज़ार रुपये का इनाम घोषित कर दिया, पुलिस को कामयाबी मिली 29 मई को, जब मुखबिर ने पुलिस को बताया कि रमेश की हत्या के तीनों आरोपी भोजपुर थाना क्षेत्र में देखे गए हैं, पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की और हत्या में इस्तेमाल क्रिकेट मैच खेलने वाले बैट को भी बरामद किया, पुलिस ने आरोपियों से अवैध तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में हत्या आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रमेश की हत्या रमेश की पत्नी सीमा के कहने पर की थी, आरोपियों के पकड़े जाने के बाद रमेश की पत्नी सीमा फरार हो गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है जल्द ही सीमा को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 

15:32UP Vidhan Sabha में गरजे CM Yogi, ‘लायक नहीं छोड़ेंगे…’ आखिर किस पर होगी बड़ी कार्रवाई?
04:45‘देश में दो नमूने…’ UP Assembly से X तक भिड़े Yogi–Akhilesh
10:51Cough Syrup मुद्दे पर बिना माइक चीखते-चिल्लाते रहे सपा विधायक, खुद उठकर CM Yogi ने दिया करारा जवाब
06:317 पीढ़ी से वाराणसी में बन रही पलंग तोड़ मिठाई, साल में सिर्फ 3 महीने | स्वाद जो इंतज़ार कराए
05:04UP Vidhan Sabha: 'गरीबों से कोई लेना-देना...' स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल, Brijesh Pathak का जवाब
04:50सदन में गूंजा codeine का मुद्दाः CM Yogi ने कहा- 'आपका बबुआ इंग्लैड जाएगा-आप यहां चिल्लाते रहेंगे'
07:31कोडीन भैया का चौकाने वाला सच! अखिलेश यादव ने किया बड़ा खुलासा
04:58Cough Syrup Smuggling केस में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बहुत बड़ा खुलासा
02:48VB-G RAM G Bill: Dimple Yadav भूल गई अपनी बात, बीच बयान में अटकी गाड़ी तो...
02:48BHU में भयानक बवाल के बाद पुलिस का तगड़ा एक्शन, अब बच नहीं पाएंगे उपद्रवी!