मंदिर निर्माण की प्रगति पर उन्होंने बताया फर्श के निर्माण में 17000 पत्थर लगने हैं। 14008आ चुके हैं अब तक 10870 ग्रेनाइट के सफेद पत्थर लग चुके हैं। उन्होंने बताया लगभग 80 नक्काशी दार पत्थर गर्भ गृह में लगाए जा चुके हैं ।
वीडियो डेस्क। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा के मुताबिक पूरे राम जन्मभूमि परिसर में 30% निर्माण और बाकी 70% में श्रद्धालुओं को हरा भरा वातावरण दिखे इस तरह की योजना बनाई जा रही है। मंदिर निर्माण की प्रगति पर उन्होंने बताया फर्श के निर्माण में 17000 पत्थर लगने हैं। 14008आ चुके हैं अब तक 10870 ग्रेनाइट के सफेद पत्थर लग चुके हैं। उन्होंने बताया लगभग 80 नक्काशी दार पत्थर गर्भ गृह में लगाए जा चुके हैं ।साथ ही गर्भ ग्रह की परिक्रमा का निर्माण भी तेज गति से चल रहा है ।तीन दिशाओं में रिटेनिंग वाल भी 6 मीटर तक ऊंची बन चुकी है। कुल मिलाकर चार दिशाओं में मंदिर के निर्माण का काम बड़ी तीव्रता से चल रहा है