Video: राम मंदिर के गर्भग्रह में सिर्फ बाकी है इतना काम...श्रृद्धालुओं के लिए एक नई योजना पर हो रहा काम

मंदिर निर्माण की प्रगति पर उन्होंने बताया फर्श के निर्माण में 17000 पत्थर लगने हैं। 14008आ चुके हैं अब तक 10870 ग्रेनाइट के सफेद पत्थर लग चुके हैं। उन्होंने बताया लगभग 80 नक्काशी दार पत्थर गर्भ गृह में लगाए जा चुके हैं ।

वीडियो डेस्क। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा के मुताबिक पूरे राम जन्मभूमि परिसर में 30% निर्माण और बाकी 70% में श्रद्धालुओं को हरा भरा वातावरण दिखे इस तरह की योजना बनाई जा रही है। मंदिर निर्माण की प्रगति पर उन्होंने बताया फर्श के निर्माण में 17000 पत्थर लगने हैं। 14008आ चुके हैं अब तक 10870 ग्रेनाइट के सफेद पत्थर लग चुके हैं। उन्होंने बताया लगभग 80 नक्काशी दार पत्थर गर्भ गृह में लगाए जा चुके हैं ।साथ ही गर्भ ग्रह की परिक्रमा का निर्माण भी तेज गति से चल रहा है ।तीन दिशाओं में रिटेनिंग वाल भी 6 मीटर तक ऊंची बन चुकी है। कुल मिलाकर  चार दिशाओं में मंदिर के निर्माण का काम बड़ी तीव्रता से चल रहा है
 

02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया