वीडियो डेस्क। सुभाष भवन लमही में शुक्रवार को काशी धर्म परिषद् की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में पातालपुरी मठ के महंत बाबा बालक दास ने अध्यक्षता की। उन्होंने इस दौरान तत्काल प्रभाव से मस्जिद में मुस्लिमों के प्रवेश और नमाज पर प्रतिबन्ध की मांग की साथ ही ओवैसी जैसे लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
वीडियो डेस्क। सुभाष भवन लमही में शुक्रवार को काशी धर्म परिषद् की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में पातालपुरी मठ के महंत बाबा बालक दास ने अध्यक्षता की। उन्होंने इस दौरान तत्काल प्रभाव से मस्जिद में मुस्लिमों के प्रवेश और नमाज पर प्रतिबन्ध की मांग की साथ ही ओवैसी जैसे लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस बैठक में सभी संतों ने 22 बिंदुओं पर आम सहमति दी है।
महंत बालक दास ने आगे कहा कि जिस प्रकार से इस मामले में कट्टरता फैलाई गयी और ओवैसी जैसे लोग लगातार बोल रहे हैं। उनपर भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि काशी धर्म परिषद् के 22 मुद्दों में 7 प्रमुख चीजें हैं। इसके लिए हम राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक हम चिट्ठी भी लिखेंगे कि हमारे साथ अन्याय हुआ है। अब हमें न्याय मिलना चाहिए हमारे आदिविश्वेश्वर नाथ को पूजा करने का हमें आदेश दिया जाए