दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ज्ञानवापी मुद्दे पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए गए बयान पर उनको आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जहां प्रमाण है, वहां लड़ने की जरूरत नहीं है। मामला न्यायालय में चल रहा है। ऐसे में अदालत के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए।
वाराणसी: दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ज्ञानवापी मुद्दे पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए गए बयान पर उनको आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जहां प्रमाण है, वहां लड़ने की जरूरत नहीं है। मामला न्यायालय में चल रहा है। ऐसे में अदालत के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए।
बनारस पहुंचे मनोज तिवारी ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूर्वांचल के खिलाड़ियों की तकदीर बदलने वाली है। दिल्ली बीजेपी सांसद ने कहा कि ज्ञानवापी मुद्दे पर किसी को भी कुछ बोलने से बचना चाहिए। अदालत का जो भी फैसला आए, उसका सभी को सम्मान करना चाहिए।ॉ
बनारस में खेल सुविधाओं के बारे में कहा कि संपूर्णानंद स्टेडियम सिगरा में भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। मनोज तिवारी सीएम एंग्लो बंगाली कॉलेज भेलूपुर चिंतामणि स्पोर्ट्स एकेडमी के निर्माण कार्य का शिलान्यास और सिगरा स्टेडियम में क्रिकेट मैच का शुक्रवार को उद्घाटन करेंगे।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग की पूजा के लिए अन्न त्याग कर दिया है। प्रो. तिवारी ने बताया कि उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की राग, भोग, सेवा-पूजा और आरती के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक उनके आवेदन पर बहस नहीं हुई है।
ऐसे में कुछ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं कि मैंने अपना आवेदन वापस ले लिया है। जान-बूझकर लोग मेरी प्रतिष्ठ को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे दुखी होकर मैंने अन्न त्याग करने का निर्णय लिया है। जब तक उनको भगवान विश्वेश्वर के पूजन का अधिकार नहीं मिलेगा, उनका अन्न त्याग जारी रहेगा।