उत्तर प्रदेश गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में 3 अप्रैल को हुए घटना से लोगो और वहां के दुकानदारों में कोई भय नहीं है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां और प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गई है। और अब सुरक्षा के मद्देनजर आप किसी भी गेट से अंदर आएंगे तो आपको कड़ी सुरक्षा के बीच गुजर ना होगा।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में 3 अप्रैल को हुए घटना से लोगो और वहां के दुकानदारों में कोई भय नहीं है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां और प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गई है। और अब सुरक्षा के मद्देनजर आप किसी भी गेट से अंदर आएंगे तो आपको कड़ी सुरक्षा के बीच गुजर ना होगा। ऐसे में वहां के दुकानदार जो कई सालों से वहां दुकान चला रहे हैं। उनका कहना है इस घटना से थोड़ा बहुत भय तो लगा लेकिन उन्हें सुरक्षा और सुरक्षाकर्मियों वह प्रशासन पर पूरा विश्वास है। जो इस तरह की घटना को होने से पहले ही रोक देंगे। हर दिन की तरह आज भी वहां पर लोगों का आना जाना लगा है और किसी को कोई भय भी नहीं लग रहा है।
हिंदी एशियानेट न्यूज़ हिंदी ने जब गोरखनाथ मैं हुए 3 अप्रैल के घटना को लेकर वहां के कुछ दुकानदारों से बात की तो उन्होंने बताया हम पिछले 10 साल से यहां दुकान चला रहे हैं। और ऐसी घटना होती नहीं है। लेकिन फिर भी इस घटना का हम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। क्योंकि सुरक्षा तब भी और अब भी काफी मजबूत है और अब परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। वही जब कुछ पर्यटको से हम ने बात की तो उन्होंने कहा हम जैसे पहले बिना किसी भय के आते थे। अभी हम वैसे आएंगे बात हमले की है । तो हमारे मुख्यमंत्री अगर प्रदेश चला सकते हैं। तो गोरखपुर और गोरखनाथ मंदिर का कैसे सुरक्षा और कैसे इंतजाम करने हैं। यह उन्हें बखूबी पता है और ऐसे आतंकवादियों को क्या सजा देनी है यह भी उन्हें बखूबी आता है।