देर रात अचानक बिजली के पोल में लगी आग, चपेट में आने से जलकर खाक हुई पूरी दुकान

उन्नाव में बिजली का पोल धू-धू कर जल उठा। पोल में आग लगने से जले हुए तार गल-गल कर नीचे गिरने लगे जिसकी वजह से पोल के नीचे सड़क पर रखी गुमटी चपेट में आने से जल गई। वहीं गंगाघाट पुलिस के सिपाही मौके पर पहुंचे और एक बिल्डिंग के जरिए आग बुझाने वाले सिलेंडर की सहायता से आग को बुझा दिया। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली । 

उन्नाव में बिजली का पोल धू-धू कर जल उठा। पोल में आग लगने से जले हुए तार गल-गल कर नीचे गिरने लगे जिसकी वजह से पोल के नीचे सड़क पर रखी गुमटी चपेट में आने से जल गई। वहीं गंगाघाट पुलिस के सिपाही मौके पर पहुंचे और एक बिल्डिंग के जरिए आग बुझाने वाले सिलेंडर की सहायता से आग को बुझा दिया। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली । बताया जा रहा है की उन्नाव की गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के शुक्लागंज राजधानी मार्ग में एक बिजली के पोल में अचानक से अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से दुकानदारों मे  हड़कम्प मच गया। पोल में आग लगने से तार गल-गल कर जमीन में आग के कण गिरने लगे। जिसकी चपेट में। आने से एक गुमटी जल गई। वहीं एक साइकिल को लोगों ने डंडे की मदद से खींचकर हटा लिया। वहीं पोल में आग की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद गंगाघाट पुलिस के सिपाही मौके पर पहुंचे। सिपाहियों ने पहले आग की स्थिति देखी। इसके बाद किसी ने सिपाही को आग बुझाने वाला सिलेंडर दे दिया। जिसके बाद सिपाही ने एक बिल्डिंग के छज्जे से फायर सिलेंडर की मदद से आग को बुझा दिया। वहीं गुमटी में लगी आग को पानी की मदद से बुझा दिया गया। आग बुझने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें