अचानक थाने में दाखिल हुआ मंदबुद्धि युवक, क्वार्टर में सो रहे पुलिसकर्मियों में बरसाए पत्थर

 बागपत जनपद से सोमवार को पुलिसकर्मियों के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। यहां छपरौली थाने में अपने क्वार्टर पर सो रहे पुलिसकर्मियों पर एक मंदबुद्धि युवक ने आकर हमला कर दिया । अलसुबह एक मंदबुद्धि युवक छपरौली थाना परिसर में घुस गया और जमकर उत्पात मचाया ।
 

बागपत : उत्तरप्रदेश के बागपत जनपद से सोमवार को पुलिसकर्मियों के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। यहां छपरौली थाने में अपने क्वार्टर पर सो रहे पुलिसकर्मियों पर एक मंदबुद्धि युवक ने आकर हमला कर दिया । अलसुबह एक मंदबुद्धि युवक छपरौली थाना परिसर में घुस गया और जमकर उत्पात मचाया । युवक ने दारोगा देवेंद्र दुबे पर ईटो से हमला कर दिया तो हेड कॉन्स्टेबल शोकेन्द्र पाल पर सरियों से हमला बोल दिया । यही नही मंदबुद्धि युवक कभी इधर तो कभी उधर घूमता रहा और पुलिसकर्मियों को दौड़ाता रहा । ईट, लोहे की रॉड, सरिए से किये गए हमले में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गए । उनके साथ मारपीट की गई जिससे पूरे थाना परिसर में ही सुबह सुबह अफरातफरी मच गई । 

बताया गया है कि मंदबुद्धि युवक ने कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार, अमरपाल राणा के साथ भी मारपीट की है । अचानक से हुए इस हमले से पुलिसकर्मी सम्भल भी नही पाए । जिससे चीख पुकार की आवाजों से थाना गूंज उठा । वही ईंट व सरियों से दारोगा व हेड कॉन्स्टेबल गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में पुलिसकर्मियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया लेकिन गम्भीर हालत के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । मंदबुद्धि युवक का आतंक यही नही थमा घण्टो तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा । मंदबुद्धि युवक कभी क्वार्टर में घुसकर हमला करता तो कभी थाने की छत पर चढ़कर ईट फेक देता । कभी पुलिसकर्मियों के क्वार्टर में कमरों में खुद को कैद कर लेता तो कभी बाहर आकर पुलिसकर्मियों से मारपीट करता । क्वार्टर में भी युवक ने जमकर तोड़फोड़ करते हुए उत्पात मचाया है। घण्टो तक छपरौली थाना पुलिसकर्मी उसे पकड़ने के लिए मशक्कत करते रहे । गर्मी में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए लेकिन युवक को न पकड़ सके । इसके बाद थाने में दमकल कर्मियों को बुलाया गया । इस घटनाक्रम से पुलिस महकमे में भी हड़कम्प मचा रहा । थाने में हंगामा होता देख आसपास के ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए जो मंदबुद्धि युवक और पुलिसकर्मियों के बीच चल रहे हाइवोल्टेज ड्रामे को खड़े देखते रहे । वहां मौजूद कुछ लोगो ने अपने मोबाइल में ये सारा वाकया भी कैद कर लिया । 

सूचना मिलते ही आसपास के थाने से पुलिसबल भी वहां पहुच गया । पुलिसकर्मियों में इस कदर ख़ौफ़ दिखाई दे रहा था कि वे उस क्वार्टर के नजदीक जाने से भी कतरा रहे थे जहां मंदबुद्धि युवक ने खुद को कैद कर रखा था।  बाद में खुद ही वह युवक थाने की मंजिल से नीचे कूद गया । जिसे घण्टो पुलिसकर्मियों व दमकल कर्मियों की मदद से आरोपित मंदबुद्धि युवक को पकड़ लिया गया । जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने राहत की सास ली । वही घायल पुलिसकर्मियों को गम्भीर हालात के चलते जिला अस्पताल भेजा गया जिनका वहां उपचार किया जा रहा है । हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस का कोई ब्यान सामने नही आया है ।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video