मुरादाबाद जनपद के पाकबड़ा थाना इलाके में उस समय बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर टेंपो से उतरे मजदूर को टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, हादसे में मजदूर के पास खड़ा हुआ दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के पाकबड़ा थाना इलाके में उस समय बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर टेंपो से उतरे मजदूर को टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, हादसे में मजदूर के पास खड़ा हुआ दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा काफी देर तक नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। अधिकारियों को सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, कार्यवाही का आश्वासन देते हुए जाम को खुलवाया। वही मृतक के परिवार वालों को कहना है, मृतक अपने पूरे परिवार का पालन पोषण मजदूरी करके करता था। घर के अंदर परिवार में इकलौता कमाने वाला था। मृतक के दो मासूम बच्चे हैं, 6 लड़की हैं जिन सभी की जिम्मेदारी मृतक के ऊपर थी साथ ही मृतक के परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन से मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। वरिष्ठ अधिकारियों के समझाए जाने के बाद हंगामा व प्रदर्शन कर वही ग्रामीणों ने शांत हुए हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस बल द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।