बलरामपुर अस्पताल के ईएमओ डॉक्टर सौरभ सिंह ने बताया कि कोरोना का न्यू वैरिएंट आया है जिसको ओमीक्रॉन नाम से जाना जा रहा है। यह सबसे पहले साउथ अफ्रीका में पाया गया है। ओमीक्रॉन में री इंफेक्शन का खतरा बहुत ज्यादा पाया जाता है। जो लोग कोविड से ग्रस्त हो चुके हैं। ऐसे लोगों को ओमीक्रॉन से ज्यादा खतरा है। वैक्सीनेशन ही इससे बचने का उपाय है। आरटीपीसीआर इस नए वायरस को डिटेक्ट करने में अभी भी उपयोगी है। साथ ही मास्क जरूर लगाएं।
लखनऊ। नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicrone) के सामने आने के बाद दिल्ली, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र सहित सभी राज्यों ने अलर्ट कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद सभी राज्यों ने अलग-अलग निर्देश जारी किए हैं और लोगों से आह्वान किया है कि कोविड के निर्देशित नियमों के पालन में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतें।
देश के अलग-अलग राज्यों ने इस नए वेरिएंट को लेकर तेजी से तैयारियां भी शुरू कर दी है. सभी राज्यों ने सावधानी बरतने की चेतावनी दी है. साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों में तैयारियां तेज करने का आदेश दिया है।
नए वायरस से लड़ने में मदद करेगी वैक्सीन
बलरामपुर अस्पताल के ईएमओ डॉक्टर सौरभ सिंह ने बताया कि कोरोना का न्यू वैरिएंट आया है जिसको ओमीक्रॉन नाम से जाना जा रहा है। यह सबसे पहले साउथ अफ्रीका में पाया गया है। ओमीक्रॉन में री इंफेक्शन का खतरा बहुत ज्यादा पाया जाता है। जो लोग कोविड से ग्रस्त हो चुके हैं। ऐसे लोगों को ओमीक्रॉन से ज्यादा खतरा है। वैक्सीनेशन ही इससे बचने का उपाय है। आरटीपीसीआर इस नए वायरस को डिटेक्ट करने में अभी भी उपयोगी है। साथ ही मास्क जरूर लगाएं।