वीडियो डेस्क। श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में बुधवार को सुनवाई हुई। सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में हुई सुनवाई में मुस्लिम पक्ष ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांग लिया है। अब इस मामले में सुनवाई 1 जुलाई को होगी।
वीडियो डेस्क। श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में बुधवार को सुनवाई हुई। सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में हुई सुनवाई में मुस्लिम पक्ष ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांग लिया है। अब इस मामले में सुनवाई 1 जुलाई को होगी। हिंदू महासभा के कोषाध्यक्ष वादी दिनेश शर्मा द्वारा श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड व इंतजामिया कमेटी पर वाद दाखिल किया है। सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में चल रहे इस वाद में बुधवार को सुनवाई हुई। जिसमें शाही ईदगाह के पैरोंकार अदालत में हाजिर हुए। जहां उन्होंने अपना जवाब दाखिल करने के लिए वादी पक्ष से दस्तावेज और अदालत से समय मांगा। इसे देखते हुए अदालत ने मामले की सुनवाई की तारीख 1 जुलाई नियत कर दी है। वहीं हिंदू महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने शाही ईदगाह परिसर में मौजूद मंदिर के प्रमाणों व शिलालेख आदि को नष्ट किए जाने की आशंका व्यक्त की है। उन्होंने मांग की है कि वहां पर कमीशन बिठा कर निगरानी कराई जानी चाहिर। उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्ष बार-बार तारीखों का खेल खेल कर शाही ईदगाह परिसर से हिंदू मंदिर के निशान मिटाना चाह रहा है।