वीडियो डेस्क। यूपी में ‘बुलडोजर बाबा’ के नाम से विख्यात हो चुके सीएम योगी आदित्यनाथ के जमीन कब्जा मुक्त अभियान को कानपुर देहात में भूमाफिया खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरदयाल नगर का है जहां दलित महिला मालती देवी की पुश्तैनी जमीन पर कुख्यात भूमाफिया व शराब माफिया नीरज सिंह गौर और विनय सिंह गौर द्वारा दबंगई के दम पर कब्जा किया जा रहा है।
वीडियो डेस्क। यूपी में ‘बुलडोजर बाबा’ के नाम से विख्यात हो चुके सीएम योगी आदित्यनाथ के जमीन कब्जा मुक्त अभियान को कानपुर देहात में भूमाफिया खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरदयाल नगर का है जहां दलित महिला मालती देवी की पुश्तैनी जमीन पर कुख्यात भूमाफिया व शराब माफिया नीरज सिंह गौर और विनय सिंह गौर द्वारा दबंगई के दम पर कब्जा किया जा रहा है। नीरज सपा नेता है और रूरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है और पूर्व कैबिनेट मंत्री रामस्वरूप गौर का नाती है। महिला का आरोप है कि भूमाफिया का विरोध करने पर भूमाफिया और उसके गुर्गों ने जातिसूचक गालीगलौज करते हुए बेरहमी से पीटा और अर्धनग्न स्थिति में वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहे है। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत थाना अकबरपुर से लेकर कानपुर देहात के एसपी और डीएम से की लेकिन मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।