रक्षाबंधन के त्योहार में दिख रहा योगी के बुलडोजर का क्रेज, बाजारों में आई ये राखियां महिलाओं को आ रही खूब पसंद

यूपी के जिले वाराणसी में रक्षाबंधन के अवसर में एक बार फिर बुलडोजर का क्रेज देखने को मिल रहा है। बाजारों में बुलडोजर की राखियां लोगों को खूब पसंद आ रही है। मोगी-योगी के साथ-साथ इस बार बुलडोजर राखियों की डिमांड बाजारों में बढ़ गई है।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बुलडोजर बाबा का क्रेज बरकरार है। राज्य के हर जिलों में इस क्रेज को देखा जा सकता है। खासतौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तो रह-रह कर बुलडोजर बाबा के प्रति लोगों की दीवानगी जाहिर होती रहती है। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद वाराणसी में बुलडोजर बाबा की पिचकारी और टैटू को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा। अब भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर 'बुलडोजर बाबा राखी' की डिमांड है। बाजारों में PM और CM की फोटो वाली मोदी और योगी राखी लोगों को खूब पंसद आ रही है।

इतना ही नहीं शहर में पूर्वांचल के अन्य जिलों के दुकानदार और खरीदार भी आते हैं। दुकानदार मोहम्मद आसिफ ने कहा कि रक्षाबंधन इस बार 11 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बार बुलडोजर बाबा राखी, मोदी राखी और योगी राखी ज्यादा बिक रही है। इसके अलावा श्रीकाशी विश्वनाथ मॉडल, बच्चों के मनपसंद कार्टून कैरेक्टर वाली राखी और डिजाइनर राखियों की भी मांग है। इन सभी राखियों की कीमत 5 रुपए से लेकर 150 रुपए तक की हैं। आसिफ ने बताया कि यूपी में फिर से योगी सरकार के वापसी के बाद प्रदेश में महिलाएं खुद को सुरक्षित रखी मान रही है। यही वजह है कि रक्षाबंधन पर बुलडोजर के अलावा योगी और मोदी के तस्वीर वाली राखी बहनों की पहली पसंद है।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more