यूपी के जिले वाराणसी में रक्षाबंधन के अवसर में एक बार फिर बुलडोजर का क्रेज देखने को मिल रहा है। बाजारों में बुलडोजर की राखियां लोगों को खूब पसंद आ रही है। मोगी-योगी के साथ-साथ इस बार बुलडोजर राखियों की डिमांड बाजारों में बढ़ गई है।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बुलडोजर बाबा का क्रेज बरकरार है। राज्य के हर जिलों में इस क्रेज को देखा जा सकता है। खासतौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तो रह-रह कर बुलडोजर बाबा के प्रति लोगों की दीवानगी जाहिर होती रहती है। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद वाराणसी में बुलडोजर बाबा की पिचकारी और टैटू को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा। अब भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर 'बुलडोजर बाबा राखी' की डिमांड है। बाजारों में PM और CM की फोटो वाली मोदी और योगी राखी लोगों को खूब पंसद आ रही है।
इतना ही नहीं शहर में पूर्वांचल के अन्य जिलों के दुकानदार और खरीदार भी आते हैं। दुकानदार मोहम्मद आसिफ ने कहा कि रक्षाबंधन इस बार 11 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बार बुलडोजर बाबा राखी, मोदी राखी और योगी राखी ज्यादा बिक रही है। इसके अलावा श्रीकाशी विश्वनाथ मॉडल, बच्चों के मनपसंद कार्टून कैरेक्टर वाली राखी और डिजाइनर राखियों की भी मांग है। इन सभी राखियों की कीमत 5 रुपए से लेकर 150 रुपए तक की हैं। आसिफ ने बताया कि यूपी में फिर से योगी सरकार के वापसी के बाद प्रदेश में महिलाएं खुद को सुरक्षित रखी मान रही है। यही वजह है कि रक्षाबंधन पर बुलडोजर के अलावा योगी और मोदी के तस्वीर वाली राखी बहनों की पहली पसंद है।