उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सड़क बनाने में होने वाले भ्रष्टाचार की नई तस्वीर सामने आई है। विधायक सुचि मौसम चौधरी नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन करने पहुंचीं। उन्होंने जैसे ही नारियल सड़क पर मारा तो सड़क उस स्थान से टूट गई, लेकिन नारियल नहीं टूटा।
बिजनौर : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर में सिंचाई विभाग (Irrigation Department) ने हल्दौर के पास बालकिशनपुर चौराहे के नजदीक से होकर गुजर रही नहर की पटरी पर एक सड़क (Road) बनवाई थी। गुरुवार को करीब तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क का उद्घाटन (Inauguration)किया जाना तय हुआ।
नारियल की जगह टूट गई सड़क
दोपहर के समय शहर विधायक सुचि मौसम चौधरी (suchi mausam chodhari) नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन करने पहुंचीं। यहां उन्होंने जैसे ही नारियल सड़क पर मारा तो सड़क उस स्थान से टूट गई, लेकिन नारियल नहीं टूटा।
प्रशासन से जांच की मांग
इस घटना ने जहां सड़क निर्माण पर सवाल उठा दिए वहीं नेताओं को हंसी का पात्र भी बना दिया। वहीं नई सड़क के इस तरह टूट जाने के बाद विधायक ने नाराजगी जताई और वहीं धरने पर बैठ गईं। उन्होंने प्रशासन से जांच कराने के लिए कहा। जानकारी के अनुसार इस नवनिर्मित सड़क पर करीब सवा करोड़ रुपये खर्च हुए थे।