बरेली मंडल के पीलीभीत जिले में पिकनिक स्पॉट बाइफरकेशन में दो युवक अपनी कार से घूमने पहुंचे थे। वे दोनों कार से घूमते हुए बाइफरकेशन का नजारा ले रहे थे कि उनकी कार अनियंत्रित होकर हरदोई ब्रांच नहर में उतर गई और पानी के बहाव के साथ नहर में डूबने लगी। आसपास लोगों ने यह नजारा देखा तो चीखने-चिल्लाने लगे।
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में बरेली मंडल के पीलीभीत जिले में पिकनिक स्पॉट बाइफरकेशन में दो युवक अपनी कार से घूमने पहुंचे थे। वे दोनों कार से घूमते हुए बाइफरकेशन का नजारा ले रहे थे कि उनकी कार अनियंत्रित होकर हरदोई ब्रांच नहर में उतर गई और पानी के बहाव के साथ नहर में डूबने लगी। आसपास लोगों ने यह नजारा देखा तो चीखने-चिल्लाने लगे। युवकों का समझ में आया कि अगर कार से नहीं उतरे तो उसके साथ वे भी डूबने से बच न सकेंगे। आखिर उन्होंने बहती-डूबती कार से कूदना ही उचित समझा। अलबत्ता, कार से कूदकर उनके डूबने के खतरा था लेकिन वनकर्मियों ने दोनों को बमुश्किल बचा लिया।
ये दोनों युवक पीलीभीत के ही रहने वाले थे। उनकी कार नहर में बहती चली गई, जिसे बाद में निकाला गया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि पीलीभीत स्थित बाइफरकेशन में नहरों का जंक्शन है, यहां काफी संख्या में रोजाना पर्यटक आते हैं।