वीडियो डेस्क। दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के पास एक बड़ा हादसा हो गया। यहां स्थित 35 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। हर फ्लोर की बालकनी से होते हुए लगातार आग लगती रही। ऊपर से नीचे तक बिल्डिंग में आग लगी नजर आ रही है। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। घटना इसलिए भी बड़ी है क्यों कि दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग के पास आग लगी है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वहीं आग बुझाने के बाद बिल्डिंग काली नजर आ रही थी।