पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की रैली में फायरिंग हुई है। फायरिंग का लेटेस्ट वीडियो भी सामने आया है। रैली में गानों की आवाज के बीच अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दे रही है। इमरान खान पर एके 47 से हमला हुआ है।
वीडियो डेस्क। वर्तमान सरकार के खिलाफ आजादी मार्च निकाल रहे पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की रैली में फायरिंग हुई है। फायरिंग का लेटेस्ट वीडियो भी सामने आया है। रैली में गानों की आवाज के बीच अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दे रही है। इमरान खान पर एके 47 से हमला हुआ है। उनके पैर में गोली लगी है वे जख्मी हो गए। इमरान खान को लाहौर के अस्पतला में भर्ती कराया गया है। उनके पैर में पट्टी बंधी हुई थे वे लंगड़ा कर चलते दिखाई दिए। इमरान खान के अलावा 4 और लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।