दुनियाभर में कोराना का कहर बरपाया हुआ है. कोरोना काल के बीच हनोई में गोल्ड से बने एक होटल की शुरूआत हुई है. जिसकी चर्चा विश्व भर में हो रही है. क्या कुछ खास है इस गोल्ड से बने होटल के बारे में, आइये जानते है. वियतनाम में गोल्ड से बने इस होटल की शुरूआत हुई है. कहा जा रहा है कि दुनियाभर में आज तक कही गोल्ड से होटल नहीं बना है. ये पहला होटल है जो पूरा गोल्ड से बनाया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘डोल्स हनोई गोल्डन लेक’ के नाम से बने इस होटल की लॉबी 24 कैरेट गोल्ड से बनी है. जिसकी कीमत 200 मिलीयन डॉलर है.
दुनियाभर में कोराना का कहर बरपाया हुआ है. कोरोना काल के बीच हनोई में गोल्ड से बने एक होटल की शुरूआत हुई है. जिसकी चर्चा विश्व भर में हो रही है. क्या कुछ खास है इस गोल्ड से बने होटल के बारे में, आइये जानते है. वियतनाम में गोल्ड से बने इस होटल की शुरूआत हुई है. कहा जा रहा है कि दुनियाभर में आज तक कही गोल्ड से होटल नहीं बना है. ये पहला होटल है जो पूरा गोल्ड से बनाया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘डोल्स हनोई गोल्डन लेक’ के नाम से बने इस होटल की लॉबी 24 कैरेट गोल्ड से बनी है. जिसकी कीमत 200 मिलीयन डॉलर है.