ईरान ने अमेरिका को दी युद्ध की चेतावनी, मस्जिद पर फहराया लाल झंडा

ईरान ने अमेरिका को दी युद्ध की चेतावनी, मस्जिद पर फहराया लाल झंडा

Published : Jan 05, 2020, 12:41 PM IST

कासिम सुलेमानी की हत्या के जवाब में ईरान नेअमेरिका से युद्ध का आगाज कर दिया है।


वीडियो डेस्क। कासिम सुलेमानी की हत्या के जवाब में ईरान नेअमेरिका से युद्ध का आगाज कर दिया है। सुबह ईरान ने मस्जिद के ऊपर लाल झंडा फहराकर संभावित युद्ध की चेतावनी दी है। बता दें कि ऐसे हालात में लाल झंडा फहराने का मतलब होता है कि युद्ध के लिए तैयार रहें या युद्ध शुरू हो चुका है।

सुलेमानी की हत्या का बदला लेगा ईरान
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के डिप्टी कमांडर ने कहा है कि जनरल सुलेमानी की हत्या का बदला अमरीका से लिया जाएगा। सरकारी टेलीविजन ने रियर एडमिरल अली फदावी के हवाले से बताया कि अमरीकियों ने राजनयिक प्रयास शुरू किए हैं मगर वह जैसा बदला चाहते हैं, उन्हें वैसा ही बदला मिलेगा।  

कौन था जनरल कासिम सुलेमानी
कासिम सुलेमानी की इराक में काफी खास भूमिका रही थी। बगदाद को इस्लामिक स्टेट के आतंक से बचाने के लिए सुलेमानी के ही नेतृत्व में ईरान समर्थक फोर्स का गठन हुआ था, जिसका नाम पॉप्युलर मोबिलाइजेशन फोर्स था। सुलेमानी अमेरिका के कितने पुराने दुश्मन थे, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 1980 के दशक में जब ईरान और इराक के बीच खूनी जंग में उनकी अहम भूमिका थी। तो इस युद्ध में भी अमेरिका ने इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन का ही साथ दिया था।

04:50Bangladesh में बवाल! Shahbagh बना रणक्षेत्र, Dhaka में आगजनी
07:59हिंदुओं को निशाना-अखबार के दफ्तर में आग...मोहम्मद यूनिस ने खेला घिनौना खेल-जल उठा बांग्लादेश
03:08कौन था Sharif Osman Hadi ? जिसकी मौत पर Bangladesh में मचा तांडव!
08:06रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बयान से विश्व मीडिया भौचक्का, जेलेंस्की ने डाला आग पर घी
06:3719 दिसंबर सुबह की बड़ी खबरें: Osman Hadi Death के बाद बांग्लादेश में फिर हिंसा । Bangladesh Violence
06:48आसिम मुनीर पर डबल संकट, आगे कुआं पीछे खाई-अब क्या करेगा पाकिस्तान?
36:17इथियोपिया की संसद में हाथ जोड़कर क्या बोले PM Modi? गूंज उठीं तालियां
07:38अब खत्म होगा युद्ध! NATO में शामिल नहीं होगा यूक्रेन लेकिन Zeleneski ने रखी एक बड़ी शर्त
03:12Ethiopian सिंगर ने गाया Vande Mataram, दोनों हाथ उठाकर झूम उठे PM MODI
07:36इमरान खान को होगी फांसी? पाकिस्तानी सरकार क्यों करने जा रही आर्टिकल 6 का यूज ?