वीडियो डेस्क। कुर्द लड़ाकों के ख़िलाफ तुर्की के बढ़ते सैन्य अभियान के कारण अमरीका सीरिया में मौजूद अपने सभी सैनिकों को बाहर निकाल रहा है।अमरीका के रक्षा मंत्री मार्क ऐस्पर का कहना है कि तुर्की पहले से की गई योजना से अधिक वक्त तक अपना अभियान चलाएगा। तुर्की के सैन्य अभियान का निशाना कुर्द लड़ाकों को बाहर खदेड़ने का है जो इस इलाके में अमरीका के सहयोगी है. अमरीकी रक्षा मंत्री का कहना है कि वो सीरिया और रूस से मदद मांग सकते हैं और अमरीका उनका बचाव नहीं करेगा।हालांकि, बाद में कुर्द लड़ाकों का कहना था कि सीरिया इस इलाके में अपनी सेना तैनात कर सकता है।तुर्की-सीरिया संघर्ष की असली कहानी क्या है बता रहे हैं विदेश मामलों के जानकार अभिषेक खरे
वीडियो डेस्क। कुर्द लड़ाकों के ख़िलाफ तुर्की के बढ़ते सैन्य अभियान के कारण अमरीका सीरिया में मौजूद अपने सभी सैनिकों को बाहर निकाल रहा है।अमरीका के रक्षा मंत्री मार्क ऐस्पर का कहना है कि तुर्की पहले से की गई योजना से अधिक वक्त तक अपना अभियान चलाएगा। तुर्की के सैन्य अभियान का निशाना कुर्द लड़ाकों को बाहर खदेड़ने का है जो इस इलाके में अमरीका के सहयोगी है. अमरीकी रक्षा मंत्री का कहना है कि वो सीरिया और रूस से मदद मांग सकते हैं और अमरीका उनका बचाव नहीं करेगा।हालांकि, बाद में कुर्द लड़ाकों का कहना था कि सीरिया इस इलाके में अपनी सेना तैनात कर सकता है।तुर्की-सीरिया संघर्ष की असली कहानी क्या है बता रहे हैं विदेश मामलों के जानकार अभिषेक खरे