
अभी 50 रुपये में एक कीवी… भारत ने कर ली बड़ी डील, अब होंगे सस्ते!
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के बाद अब कीवी फल को लेकर बड़ी चर्चा शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि इस डील का सीधा असर न्यूजीलैंड से आने वाले कीवी की कीमतों पर पड़ेगा और भारत में यह फल पहले से कहीं ज्यादा सस्ता हो सकता है।फिलहाल भारत में एक कीवी की औसत कीमत करीब 50 रुपये या उससे ज्यादा है। लेकिन FTA के तहत न्यूजीलैंड से आने वाले कीवी पर लगने वाला 33% इम्पोर्ट टैक्स घटकर 0% हो जाएगा। इससे आयात की लागत कम होगी और थोक से लेकर खुदरा बाजार तक कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है।