अमेरिका के वैज्ञानिकों का दावा, सूर्य की रोशनी में 2 मिनट में मर जाता है कोरोना

अमेरिका के वैज्ञानिकों का दावा, सूर्य की रोशनी में 2 मिनट में मर जाता है कोरोना

Published : Apr 25, 2020, 02:55 PM IST

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक करीब 50 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अभी भी कोरोना से निपटने के लिए लोगों को अजीब सलाह देने में जुटे हैं। गुरुवार को कोरोना वायरस को लेकर हुए प्रेजेंटेशन में वैज्ञानिकों ने कहा, सूर्य की रोशनी से कोरोना वायरस दो मिनट में मर जाता है। इस पर ट्रम्प ने कहा, इस तरह की पावरफुल लाइट को मरीजों के शरीर के अंदर पहुंचाया जाए। राष्ट्रपति की यह सलाह सुनकर वैज्ञानिक भी सकते में आ गए।दरअसल, अमेरिका में कोरोना से निपटने के लिए बनाए गए टास्क फोर्स के वैज्ञानिक बिल ब्रायन ने सूर्य के प्रकाश से कोरोना वायरस के मरने की जानकारी दी। इसपर ट्रम्प ने कहा, तुम इस रोशनी को त्वचा और शरीर के अंदर ले जाओगे, मुझे विश्वास है कि तुम यह टेस्ट जरूर करोगे। इस पर ब्रायन ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद ट्रम्प ने कहा, मैंने पहले भी सूर्य की तेज रोशनी और गर्मी में कोरोनावायरस के खत्म होने की बात कही थी, लेकिन तब लोगों ने यह नहीं माना। लेकिन अब यह सिद्ध हो गया।

वीडियो डेस्क। अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक करीब 50 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अभी भी कोरोना से निपटने के लिए लोगों को अजीब सलाह देने में जुटे हैं। गुरुवार को कोरोना वायरस को लेकर हुए प्रेजेंटेशन में वैज्ञानिकों ने कहा, सूर्य की रोशनी से कोरोना वायरस दो मिनट में मर जाता है। इस पर ट्रम्प ने कहा, इस तरह की पावरफुल लाइट को मरीजों के शरीर के अंदर पहुंचाया जाए। राष्ट्रपति की यह सलाह सुनकर वैज्ञानिक भी सकते में आ गए।दरअसल, अमेरिका में कोरोना से निपटने के लिए बनाए गए टास्क फोर्स के वैज्ञानिक बिल ब्रायन ने सूर्य के प्रकाश से कोरोना वायरस के मरने की जानकारी दी। इसपर ट्रम्प ने कहा, तुम इस रोशनी को त्वचा और शरीर के अंदर ले जाओगे, मुझे विश्वास है कि तुम यह टेस्ट जरूर करोगे। इस पर ब्रायन ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद ट्रम्प ने कहा, मैंने पहले भी सूर्य की तेज रोशनी और गर्मी में कोरोनावायरस के खत्म होने की बात कही थी, लेकिन तब लोगों ने यह नहीं माना। लेकिन अब यह सिद्ध हो गया।

ट्रम्प ने दी दूसरी सलाह 
ट्रम्प ने दी दूसरी सलाह ट्रम्प यहीं नहीं रुके, उन्होंने इसके आगे भी अपनी सलाह दी। उन्होंने सुझाव दिया कि कोरोना के मरीजों को ब्लीच और आइसोप्रोपिल एल्कोहल जैसे क्लीन्जर का इंजेक्शन लगाना चाहिए। दरअसल, बिल ब्रायन ने बताया था कि ब्लीच और आइसोप्रोपिल एल्कोहल वायरस को 5 मिनट में और एल्कोहल 30 सेकंड में मार देता है। आइसोप्रोपिल एल्कोहल डिटर्जेंट बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।अमेरिका में करीब 50 हजार लोगों की मौतकोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक दुनिया में इस महामारी से 1.90 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 27 लाख लोग संक्रमित हैं। हालांकि, अब तक 7.4 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं। अमेरिका में अभी भी स्थिति काबू में होती नजर नहीं आ रही है। यहा संक्रमित केसों की संख्या और मौत का आंकड़ा दोनों लगातार बढ़ रहे हैं। अमेरिका में करीब 50 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में अब तक 8.8 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, 49 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले न्यूयॉर्क में मौत का आंकड़ा 20 हजार के ऊपर पहुंच चुका है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 3176 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 31 हजार से ज्यादा संक्रमण के केस सामने आए हैं।  

03:33मोदी ने ट्रम्प को कॉल क्यों नहीं किया? जानिए वजह!
03:35PM मोदी की AI स्टार्टअप्स से मुलाकात: भविष्य के लिए क्या दिया संदेश?
03:07'PM मोदी ने Donald Trump को नहीं किया फोन वरना...', ट्रेड डील पर अमेरिका का बड़ा दावा
03:07Donald Trump की धमकी के बाद ईरान मिलिट्री अलर्ट, अमेरिका ने दे दी बड़ी टेंशन
03:07ईरान में आधी रात जमकर हुआ बवाल, जगह-जगह आगजनी... टेलीफोन-इंटरनेट बंद
03:11'नहीं पड़ेगी IMF की जरूरत' ख्वाजा आसिफ का पाकिस्तान को लेकर बड़ा दावा, क्या है सच?
03:14अमेरिका में भारतीय स्टूडेंट्स को नहीं मिल रही नौकरी, यह एक सवाल खड़ी कर रहा है दिक्कत
07:278 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: अब Donald Trump के निशाने पर भारत, चीन और ब्राजील, 500 % टैरिफ की तैयारी
03:18प्रधानमंत्री मोदी को नेतन्याहू का अचानक फोन! क्या होने वाला है बड़ा फैसला?
03:10वेनेजुएला अटैक के बाद डर के साये में Donald Trump, क्या है असल खौफ?