थाईलैंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लोगों ने एक सीवर से छोटा-मोटा नहीं, बल्कि 13 फुट लंबा अजगर बाहर निकाला।
थाईलैंड: पर्यावरण के असंतुलित होने के कई दुष्परिणाम होते हैं। इंसान अपने स्वार्थ और जरूरतों के लिए बेतहाशा पेड़ों की कटाई करता जा रहा है। इससे पूरी दुनिया में मौसम और तापमान में उठा-पटक देखने को मिल रही है। लेकिन चेतावनी मिलने के बाद भी इंसान इससे सीख लेने को तैयार नहीं है। जंगलों की कटाई के कारण जानवरों के रहने के लिए जगह की कमी हो गई है। इसी कारण आए दिन कई जानवरों को शहरों में देखा जाता है। ऐसा ही एक मामला दक्षिण थाईलैंड से सामने आया है।
नाले में छिपा बैठा था कोबरा
थाईलैंड में एक सीवर से अचनाक ब्लॉक हो गया। इस कारण आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। जब सफाईकर्मियों नाले की सफाई करने के लिए नीचे उतरे तो उनके होश उड़ गए। अंदर 13 फ़ीट लंबा कोबरा छिपकर बैठा था। इसके बाद तुरंत मौके पर राहत एवं बचाव दल को बुलाया गया। जो लगातार सांप को निकालने की कोशिश करने लगे।
7 लोग भी नहीं निकाल पाए
बचाव दल में कुल 7 लोग थे। उन्होंने बताया कि कोबरा अंधेरी ड्रेनेज पाइप के अंदर छिपकर बैठा था। वो बार-बार पानी में चिप जा रह था और पाइप के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। कई घंटे तक उन्होंने कोबरा को निकालने की कोशिश की। आखिरकार एक घंटे की मशक्कत के बाद उनके हाथ कोबरा की पूंछ लग गई।
गार्ड ने देखा था कोबरा
जिस क्षेत्र से कोबरा को पकड़ा गया वहां कई लोग रहते हैं। कॉलोनी के सिक्युरिटी गार्ड ने सबसे पहले वहां कोबरा को देखा था। बता दें कि इस जगह पर पहले जंगल हुआ करता था। जिसे साफ़ कर वहां कॉलोनी बसाई गई। पकड़ा गया सांप 13 फीट लंबा था और उसका वजन 15 केजी था। बाद में दल ने उसे जंगल में छोड़ दिया। लेकिन ये चिंता की बता है कि जंगलों की अंधाधुंध कटाई के कारण जानवर शहरों का रुख कर रहे हैं।