कचरे में फेंक डाले 14 लाख रुपए...

इंसान बहुत मुश्किल से एक-एक पैसा जोड़ता है, लेकिन जब पता चले कि गलती से 14 लाख रुपए डस्टबिन में डाल कर फेंक दिए तो उसकी हालत समझी जा सकती है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2020 9:09 AM IST / Updated: Jan 01 2020, 07:22 PM IST

हटके डेस्क। इंसान बहुत मुश्किल से एक-एक पैसा जोड़ता है, लेकिन जब पता चले कि गलती से 14 लाख रुपए डस्टबिन में डाल कर फेंक दिए तो उसकी हालत समझी जा सकती है। इंग्लैंड में एक कपल के साथ ऐसा ही हुआ। समरसेट में रहने वाले एक कपल ने घर की सफाई के दौरान एक बक्से को बेकार समझ कर कचरे में डाल दिया। लेकिन जब बाद में पता चला कि उसमें 15 हजार पाउंड (करीब14 लाख रुपए) नकद पड़े हुए थे, तो उनके होश उड़ गए। यह तो उनकी किस्मत अच्छी थी कि पैसे उन्हें वापस मिल गए। वैसे, यह पैसा उनका नहीं, बल्कि उनके एक मृतक रिश्तेदार का था। इस मामले को समरसेट पुलिस ने फेसबुक पर शेयर किया है। 

दरअसल, यह कपल अपने एक मृतक रिश्तेदार के घर की सफाई में लगा था। वहां उसे कई पुराने बेकार पड़े बक्से मिले। कपल ने उन बक्सों को रिसाइकिलिंग सेंटर में ले जाकर जमा करा दिया। जब सेंटर पर ये बक्से पहुंचे तो आगे की कार्रवाई करने से पहले वहां मौजूद स्टाफ ने उन बक्सों को चेक करना शुरू किया। इसी दौरान उसे एक बक्से में 15 हजार पाउंड नकद रखे पड़े मिले। इसके तत्काल बाद कर्मचारी ने स्थानीय पुलिस से संपर्क कर सारी बात बताई। पुलिस ने तमाम बक्सों को खुलवा कर चेक किया, लेकिन सिर्फ एक बक्से में ही नकदी पड़ी मिली। 

इसके बाद पुलिस ने उस कपल से संपर्क किया और उनके घर जाकर सीसीटीवी फुटेज देखा। पूछताछ के दौरान कपल ने कहा कि जिस रिश्तेदार के यहां वे सफाई करने गए थे, उन्हें पैसे छुपा कर रखने की आदत थी। पहले भी पता चला था कि वे इसी तरह पैसों को सबसे छुपा कर रखते हैं। यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कुछ और पूछताछ की और रकम उस कपल को लौटा दिया। जिसने भी इस बात को सुना, उस कर्मचारी की ईमानदारी की सराहना की।   

Share this article
click me!