नींद में चार्जर पर चला गया युवक का हाथ, सुबह खौफनाक हालत में मिली लाश

थाईलैंड में रहने वाले एक 18 साल के युवक की मौत लापरवाही के कारण हो गई। युवक ने अपने बेड के किनारे मोबाइल चार्जिंग पर लगाया और सुबह उसकी बॉडी खौफनाक हालत में मिली। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 30, 2019 12:09 PM IST

थाईलैंड: कई बार हमनें मोबाइल फटने के कारण लोगों की मौत होने की खबर सुनी-पढ़ी है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि मोबाइल का इस्तेमाल चार्जिंग में लगाकर करना नहीं चाहिए। लेकिन लोग फिर भी ऐसा करते हैं। ऐसे भी कुछ लोग होते हैं, जो मोबाइल अपने बिल्कुल करीब लगाकर चार्ज करते हैं। लेकिन ये आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है। 


बिस्तर पर मिली डेड बॉडी 
थाईलैंड में रहने वाले 18 साल के युवक की मौत करंट लगने से हो गई। ये युवक चैयाफुम के नोंग बुआ डेंग डिस्ट्रिक्ट में रहता था। युवक का नाम सुठी बताया जा रहा है। डेली न्यूज के मुताबिक, सुठी का मोबाइल उसकी बॉडी से दबा था और फ़ोन चार्जिंग पॉइंट से लगा हुआ था, जिस कारण नींद में ही उसे करंट लग गया। और उसकी मौत हो गई।  

Latest Videos

इतनी खौफनाक हालत में मिली बॉडी 
सुबह जब उसके अंकल उसे उठाने गए थे, तो वो चिल्लाते हुए बाहर निकले। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। युवक का चेहरा पीला था और उसके हाथ चार्जिंग पॉइंट की ऊपर थे। युवक के अंकल ने बताया कि रात में उन्हें युवक के चीखने की आवाज आई थी, लेकिन उन्हें लगा कि सुठी हमेशा की तरह गेम खेल रहा होगा। लेकिन सुबह उसकी बॉडी मिली। 

पुलिस ने शेयर की फोटोज 
थाईलैंड पुलिस ने इस घटना की फोटोज सोशल मीडिया पर अपलोड की। उन्होंने अन्य लोगों से इस घटना से सबक लेने की अपील की है। पुलिस अफसर पॉल मज फफांगम ने पेरेंट्स से अपील की है कि वो अपने बच्चों से मोबाइल से होने वाले खतरे को डिस्कस करें। इस पोस्ट को अभी तक हजारों लोगों ने शेयर किया  है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
दुश्मनों पर काल बनकर क्यों कहर बरपा रहा इजराइल, ये हैं वो 15 वजह
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee