इस कुंवारे लड़के के लिए दुल्हनिया ढूंढने पुलिस को करनी होगी मदद, लड़की में भी होना चाहिए ये गुण

Published : Mar 13, 2021, 09:55 AM IST
इस कुंवारे लड़के के लिए दुल्हनिया ढूंढने पुलिस को करनी होगी मदद, लड़की में भी होना चाहिए ये गुण

सार

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस को एक अनोखी दर्खास्त मिली है। 26 साल के अजीम ने शामली में महिला पुलिस थाने का दरवाजा खटखटाया और कहा कि आप मेरे लिए लड़की खोजों।

हटके डेस्क : शादी-ब्याह के लिए अक्सर घर वाले या आपसी रिश्तेदार लड़का-लड़की ढूंढते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक लड़के को अपने लिए दुल्हन ढूंढने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ रही है। जी हां, उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस को एक अनोखी दर्खास्त मिली है। 26 साल के अजीम मंसूरी ने शामली में महिला पुलिस थाने का दरवाजा खटखटाया और कहा कि आप मेरे लिए लड़की खोजों। दरअसल, ये लड़का सिर्फ 2 फीट लंबा है और उसकी कम हाइट की वजह से उसे कोई लड़की नहीं मिल रही है, इसलिए तंग आकर उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

पुलिस ने भी किए हाथ खड़े
अजीम की अर्जी सुनकर शामली पुलिस स्‍टेशन के SHO नीरज चौधरी ने कहा है कि लोगों की शादी तय करने में पुलिस का कोई रोल नहीं है। हम उस स्थिति में मदद कर सकते हैं जब जोड़ों के बीच विवाद हो लेकिन किसी शख्‍स के लिए दुल्‍हन तलाशना हमारा काम नहीं है। 

कौन है अजीम 
अजीम और उनका पूरा परिवार यूपी के कैराना में रहता है। अजीम का कहना है कि परिवार का कोई भी सदस्‍य उनकी शादी को लेकर जरा भी गंभीर नहीं हैं, इसलिए उन्हें पुलिस का दरवाजा खटखटाना पड़ा।  वहीं, अजीम के परिजनों को कहना है कि वह उनकी शादी तो करना चाहते है लेकिन कोई लड़की शादी के लिए तैयार ही नहीं होती है। अजीम के भाई मोहम्‍मद नईम ने कहा कि, वह शारीरिक रूप से कमजोर हैं और उनके दोनों हाथों में समस्‍या है।  हम चाहते हैं कि अजीम की शादी किसी ऐसी लड़की से हो जो उनका ध्‍यान रखे। उन्‍होंने कहा कि हमें मुरादाबाद के आसपास से कई रिश्ते आए हैं और हम दुल्‍हान को देखने के लिए प्लान कर रहे हैं। अब देखना होगा कि नईम के ब्रदर को दुल्हनिया कब मिलती हैं? 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली