स्कूल बैग लिए मोबाइल दुकान पहुंची बच्चियां, अंदर से निकालने लगी सिक्के ही सिक्के

सोशल मीडिया पर इन दिनों थाईलैंड में रहने वाले दो बच्चियों की तस्वीरें वायरल हो रही है। ये बच्चियां एक मोबाइल शॉप में पहुंचकर फोन खरीदना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने अपने स्कूल बैग से जैसे ही सिक्के निकालना शुरू किया, सब हैरान रह गए। 
 

थाईलैंड: आज के समय में स्मार्टफोन लोगों की जरुरत बन गए हैं। बड़े तो बड़े, छोटे बच्चे भी बेहद आसानी से स्मार्टफोन चला लेते हैं। इन दिनों तो दूधमुहे बच्चे भी मोबाइल मिलते ही रोना बंद कर देते हैं। थाईलैंड के सूरत थानी में दो बच्चियां मोबाइल फोन खरीदने पहुंची थी। दोनों के पास स्कूल बैग था, जिसमें रखे थे सिक्के ही सिक्के।  

खरीदना चाहती थीं ओपो का फोन 
बच्चियां पहले दुकान पहुंची और वहां पता लगाया कि दुकान में सिक्कों से पेमेंट होती है या नहीं? जब उन्हें पता चला कि वहां सिक्के एक्सेप्ट होते हैं, तब उन्होंने फोन का मॉडल पसंद करना शुरू किया। दोनों ने Oppo As 2020 पसंद किया, जिसकी कीमत करीब 12 हजार रुपए थी। इसके बाद दोनों ने बैग खोला और उसमें से सिक्के निकालने लगी। बच्चियों को सिक्के निकालता देख सभी हैरान थी।  

Latest Videos

फोन के लिए बचाया पॉकेट मनी 
जब स्टाफ ने बच्चियों को सिक्के निकालते देखा तो उन्होंने पता  किया कि आखिर बच्चियों के पास इतने सिक्के कहां से आए? तब उन्होंने बताया कि वो लंबे समय से मोबाइल खरीदना चाहती थीं।  लेकिन वो अपने पेरेंट्स से पैसे नहीं मांगना चाहती थी। दोनों ने पेरेंट्स द्वारा मिलने वाली पॉकेट मनी जमा की और फिर फोन लेने पहुंची। 

स्टाफ ने शेयर की फोटोज 
दोनों बच्चियां मिडिल क्लास फैमिली से हैं। दोनों ने अपने पैसों से फोन ख़रीदा। इस बात ने वहां स्टाफ मेम्बर्स का दिल जीत लिया। इसके बाद उनमें से ही एक स्टाफ ने इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जहां से ये वायरल हो गई। लोग दोनों बच्चियों की काफी तारीफ कर रहे हैं।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara