
मलेशिया: आज के समय में कम ही लोग होंगे जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है। कुछ लोग महंगे फोन्स रखना पसंद करतेहैं तो कुछ बेहद सस्ते दामों में मौजूद फोन रखते हैं। लेकिन कई बार फोन खरीदने के कुछ समय बाद चार्जर खराब हो जाता है। ऐसे में ज्यादातर लोग उस ब्रांड के ओरिजनल चार्जर खरीदने की जगह नकली काम चलाऊ चार्जर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि पैसे बचाने का ये तरीका आपको काफी महंगा पड़ सकता है। इसका ताजा उदाहरण मलेशिया में देखने को मिला।
तीन घरों में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, मलेशिया के इपोह में 4 दिसंबर को देर रात तीन घरों में आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग एक दो मंजिला घर से आए धमाके के बाद लगी थी। लेकिन जल्द ही इसने अपने बगल की दो इमारतों को भी चपेट में ले लिया था। आग बुझाने की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर आग बुझाई जा सकी।
हुआ खुलासा तो हैरान हुए लोग
आग लगने के कारणों की जब जांच की गई तो सभी हैरान रह गए। दरअसल, दो मंजिला मकान में रहने वाला 45 साल का एक शख्स अपना मोबाइल चार्ज कर रहा था। उसने ओरिजनल चार्जर की जगह नकली चार्जर यूज किया था। चार्जिंग के दौरान धमाके की आवाज आई और मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। वही से आग फैलनी शुरू हो गई।
लपेटे में लिया दूसरे घरों को
इस हादसे में जहां पहला घर 85 प्रतिशत जल गया वहीं दूसरे मकान भी 10 प्रतिशत तक जल गए। इस खबर के सामने आने के बाद लोग काफी हैरान हैं। अगर आप भी अपना फोन डुप्लीकेट चार्जर से चार्ज करते हैं, तो सतर्क हो जाएं।