लाश के पास रोती बच्ची को देख फट गया लोगों का कलेजा, हाथ पकड़ कह रही थी, 'मां, उठो ना'

Published : Nov 06, 2019, 01:14 PM ISTUpdated : Nov 06, 2019, 01:16 PM IST
लाश के पास रोती बच्ची को देख फट गया लोगों का कलेजा, हाथ पकड़ कह रही थी, 'मां, उठो ना'

सार

मलेशिया में लोगों का कलेजा तब फट गया जब सड़क पर अपनी मां की लाश के पास बैठी 3 साल की बच्ची उसका हाथ पकड़कर उसे उठा रही थी। 

मलेशिया: सड़क पर थोड़ी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकते हैं। भले ही ये लापरवाही पैदल चल रहे शख्स से हो या गाड़ी से चल रहे, दुर्घटना में किसी की जिंदगी भी जा सकती है। लेकिन सबसे दुःख की बात तो ये है कि इन दिनों अगर किसी तरह की दुर्घटना हो भी जाती है, तो लोग मदद की जगह वहां से भाग निकलते हैं। इससे जख्मी इंसान के बचने की उम्मीद पूरी तरह खत्म हो जाती है। ऐसा ही एक वाक्या मलेशिया से सामने आया है।  

रेंजरोवर ने महिला को उड़ाया 
मलेशिया के सुबांग में एक महिला अपनी तीन साल की बच्ची का हाथ पकड़ सड़क पार कर रही थी। तभी तेजी से आते रेंजरोवर ने महिला को टक्कर मार दी। महिला कराह रही थी लेकिन गाड़ी वाला वहां से भाग निकला। बताया जा रहा है कि कार 20 साल का युवक चला रहा था, जिसका कार से कंट्रोल हट गया था। उसने दो बाइक को टक्कर मारने के बाद महिला को उड़ा दिया। 

मां के पास रोती रही बच्ची 
थोड़ी देर बाद महिला की मौत हो गई। महिला की मासूम बच्ची मां का हाथ पकड़ उसे उठने के लिए बोलती रही। उसका रोना देख आसपास के लोग भी भावुक हो गए। उसी दौरान किसी ने इस घटना की तस्वीर फेसबुक पर शेयर कर दी। जहां से ये वायरल हो गया। कई लोग बच्ची की मदद को सामने आ रहे हैं वहीं कई लोग ड्राइवर को सजा देने की बात कहते नजर आए।  

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ