16 साल तक मां बनने की कोशिश, पति की मौत के बाद भरी गोद

लॉस वेगस में रहने वाली 46 साल की मोनिका थॉम्प्सन जिस पेट दर्द को मेनोपॉज समझ रही थीं, वो असल में उनकी प्रेगनेंसी के कारण थी। 

लॉस वेगास: दुनिया में कई ऐसी घटनाएं होती है, जिन्हें देखकर या जिनके बारे में सुनकर उसपर यकीन करना मुश्किल होता है। ऐसा ही एक मामला अमेरिका के लॉस वेगास से सामने आया, जहां एक महिला को अपनी प्रेगनेंसी के बारे में पता ही नहीं था। मामले का खुलासा तब हुआ जब उसके पेट में तेज दर्द होना शुरू हो गया। और इस दर्द के अगले दिन ही उसने एक बच्चे को जन्म दिया।  

46 साल की मोनिका थॉमप्सन पिछले 16 सालों से कंसीव करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल रही थी। इसके बाद 2016 में उसके पति की मौत हो गई। जिसके बाद मोनिका के मां बनने की सारी उम्मीदें खत्म हो गई। मोनिका के मुताबिक, उसे सारे दोस्त अपने बच्चों के साथ परिवार में खुश थे लेकिन अब वो कभी मां नहीं बन सकती थी।  

Latest Videos

पति की मौत के कुछ समय बाद उसने थॉमस नाम के शख्स को डेट करना शुरू किया और थोड़े दिन में उससे सगाई कर ली। लेकिन अब मोनिका ने मां बनने की सारी उम्मीदें छोड़ दी थी। पिछले कुछ महीने से उसके पेट में काफी दर्द हो रहा था। जिसे उसने मोनोपोज यानी पीरियड्स खत्म होने वाला दर्द समझा। 

एक दिन अचानक उसे ऑफिस में काफी तेज दर्द उठा, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उसकी जांच की। इसमें पता चला कि मोनिका साढ़े सात महीने की प्रेग्नेंट थी। अगले दिन ही सिजेरियन के जरिये उसने एक बच्चे को जन्म दिया। जन्म के समय हालांकि बच्चा काफी कमजोर था। बच्चे को एक हफ्ते तक डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया।  

क्लिनिकल डायरेक्टर कैथरीन डीली के मुताबिक, ऐसे मामले काफी कम देखने को मिलते हैं जब महिला को उसकी प्रेग्नेंसी की जानकारी नहीं होती। लेकिन मोनिका का मामला पूरी तरह चमत्कार ही कहा जा सकता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़