एक साथ जन्मे 5 बच्चे, डॉक्टर भी रह गए हैरान

Published : Oct 13, 2019, 08:10 AM ISTUpdated : Oct 13, 2019, 08:13 AM IST
एक साथ जन्मे 5 बच्चे,  डॉक्टर भी रह गए हैरान

सार

एक साथ दो या तीन बच्चों के जन्म लेने की बात तो कभी-कभार सामने आती रहती है, पर राजस्थान के जयपुर में एक महिला ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया।

हटके डेस्क। एक साथ दो या तीन बच्चों के जन्म लेने की बात तो कभी-कभार सामने आती रहती है, पर राजस्थान के जयपुर में एक महिला ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सुबह जयपुर के चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल में सांगनेर तलाई की रहने वाली 25 साल की महिला रुखसार ने 5 बच्चों को जन्म दिया। रुखसार को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां सीजेरियन ऑपरेशन के बाद उसे 3 लड़कियां और दो लड़के हुए। बाद में, उनमें से एक की मौत हो गई।

प्रीमेच्योर हुई डिलिवरी
जनाना अस्पताल की अधीक्षक डॉक्टर लता राजौरिया ने बताया कि रुखसार की डिलिवरी प्रीमेच्योर हुई है और उसके एक बच्चे को बचाया नहीं जा सका। बाकी बच्चों को नर्सरी में रखा गया है, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनका ख्याल रख रही है। डॉक्टर राजौरिया के अनुसार, रुखसार पूरी तरह स्वस्थ है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले बहुत कम होते हैं।

पहले ही चल गया था पता
डॉक्टर राजौरिया ने बताया कि जब रुखसार जांच के लिए अस्पताल आई थी, तभी पता चल गया था कि उसके गर्भ में 5 बच्चे पल रहे हैं। तब से ही उसका खास ध्यान रखा जा रहा था। पांच बच्चे होने के कारण सामान्य डिलिवरी में कठिनाई हो सकती थी और बच्चों के साथ मां की जान को भी खतरा हो सकता था। इसलिए पहले ही सीजेरियन ऑपरेशन से डिलिवरी कराने का फैसला किया गया। रुखसार की डिलिवरी सातवें महीने में ही हुई है, इसलिए बच्चों का वजन कम है। एक बच्चे की हालत अच्छी नहीं होने के कारण उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उसे बचा लिया जाएगा। 

घर में है खुशी का माहौल
बच्चों के जन्म लेने के बाद से रुखसार के घर में खुशी का माहौल है। सांगनेर से उसके सगे-संबंधियों के अलावा दूसरे लोग भी उसे देखने के लिए आ रहे हैं। सबों का कहना है कि उसके बच्चे कुछ कमजोर हैं, पर डॉक्टरों की देख-रेख से वे ठीक हो जाएंगे। सभी मां और बच्चों की अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं। 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली