सुबह-सुबह बाथरूम में ब्रश कर रहे थे बच्चे, छत से टपकी खौफनाक चीज

ऑस्ट्रेलिया वैसे ही खतरनाक सांपों का घर माना जाता है। यहां फ्रिज से लेकर वॉशिंग मशीन के अंदर से भी सांप निकलते हैं। 

Sandhya Kumari | Published : Aug 10, 2019 6:39 AM IST

ऑस्ट्रेलिया: जरा सोचकर देखिये, सुबह-सुबह आप बाथरूम में ब्रश कर रहे हो और अचानक आपके सामने विशालकाय सांप आ जाए, तो आप क्या करेंगे? ऑस्ट्रलिया के ब्रिस्बेन में रहने वाली एक फैमिली के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। 

इस परिवार को पता भी नहीं था कि उनके घर में एक खतरनाक सांप छिपकर बैठा है। इस परिवार के दो बच्चे सुबह-सुबह बाथरूम में खड़े होकर ब्रश कर रहे थे। अचानक बाथरूम की छत से 5 फुट का अजगर नीचे गिर गया, जिसे देखकर बच्चे चीखने लगे। 

बुलाया गया स्नेक कैचर को 
सांप को देखते ही दोनों बच्चे बाथरूम से बाहर भाग गए। इसके बाद फैमिली ने ब्राइस लौकेट को बुलाया, जो पिछले 7 सालों से सांपों को पकड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने तुरंत अजगर को घर से बाहर निकाला। 

इस लिए घरों में छिपते हैं सांप 
ब्राइस ने इस अजगर की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने बताया कि इन्हें कारपेट पाइथन के नाम से जाना जाता है। ये ज्यादातर घरों में लैम्प्स के पीछे छिपते हैं क्योंकि वहां इनकी बॉडी गर्म रहती है। 

Share this article
click me!