पैदा हुआ 5 पैरों वाला अजूबा बछड़ा

Published : Sep 04, 2019, 01:15 PM ISTUpdated : Sep 04, 2019, 03:10 PM IST
पैदा हुआ 5 पैरों वाला अजूबा बछड़ा

सार

सोशल मीडिया पर इन दिनों पांच पैरों वाले बछड़े की तस्वीरें वायरल हो रही है। इस बछड़े के सिर पर भी एक पैर है। 

लुसियाना: दुनिया में कई ऐसे अजीबोगरीब जीव हैं, जो लोगों का ध्यान खींचते हैं। कई बार कुछ ऐसे जानवर भी दुनिया में आते हैं, जिनकी फोटोज उनके बॉडी में किसी डिफेक्ट के कारण वायरल हो जाती है। भारत के अलावा पूरी दुनिया से ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। 

ऐसा ही एक मामला अमेरिका के लुसियाना से सामने आया है। यहां एक बछड़े का जन्म हुआ। लेकिन उस बछड़े के चार नहीं, बल्कि पांच पैर थे। इसके सिर पर भी एक पैर उगा है। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।  
 
सबने कर लिया किनारा 
एल्सी नाम के इस बछड़े के मालिक ने जब उसे देखा, तो उन्हें पहले लगा कि ये कुछ ही दिनों में मर जाएगी। लेकिन एल्सी जिंदा रही। जिसके बाद उसके मालिक ने उसे बेचने का फैसला किया। ऑक्शन में उसकी काफी कम कीमत रखी गई लेकिन फिर भी उसे किसी ने नहीं खरीदा। इसके बाद एल्सी की कीमत और घटा दी गई। फिर भी उसे किसी ने नहीं खरीदा। 

मसीहा बनकर आया कपल 
लेकिन इसके बाद एक कपल सामने आया, जिसने एल्सी को खरीद  लिया। मैट एलेक्जेंडर और उनकी मंगेतर मेघेन डेविस ने ना सिर्फ एल्सी को खरीदा, बल्कि उसकी अच्छे से देखभाल भी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्सी अपने नए मालिक के साथ खुश है। वहां उसे एक मां भी मिल गई है। 
 

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो